क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विधायक ने अपने खर्चे पर चार पीपल के पेड़ों को कराया इधर से उधर

पेड़ को वहां से उठाते समय वकर्स ने इस बात का ध्‍यान रखा की पेड़ की जड़ को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे। उसके बाद क्रेन की मदद से पेड़ों को ट्रक पर लादा गया।

Google Oneindia News

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ का एक मिशाल देखने को मिला। यहां के पेनामलुरू के विधायक बोड़े प्रयाद ने रविवार की रात पीपल के चार विशाल पेड़ों को अपने खर्चे पर क्रेन की मदद से एक जगह से दूसरे जगह पहुंचवाया। डेक्‍कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक ये पेड़ विजयवाड़ा-मछल्‍लीपटनम हाईवे पर थे। सड़क हादसों के चलते स्‍थानीय लोग इसे लंबे समय से यहां से हटाने की शिकायत पुलिस से कर रहे थे।

विधायक ने अपने खर्चे पर चार पीपल के पेड़ों को कराया इधर से उधर

पुलिस द्वारा जब इस मामले पर एक्‍शन नहीं लिया गया तो बोड़े प्रसाद आगे आए और अपने खर्चे पर उन पेड़ों को वहां से हटवाकर तेडीगड्प्‍पा ब्रिज के पास दोबारा से लगवाया। हालांकि पुलिस और स्‍थानीय लोगों ने इस काम में उनकी सहायता जरूर की। जानकारी के मुताबिक पौधे को इधर से उधर ले जाने में लगे वर्कर्स ने पहले तो पेड़ को जड़ से निकाला। इसके लिए उन्‍होंने 4 फीट गहरा गड्ढा खोदा। इसे भी पढ़ें- NEET परीक्षा में चेकिंग के दौरान छात्राओं की ब्रा उतरवाने वाले टीचरों पर गिरी गाज, 4 सस्‍पेंड

पेड़ को वहां से उठाते समय वकर्स ने इस बात का ध्‍यान रखा की पेड़ की जड़ को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे। उसके बाद क्रेन की मदद से पेड़ों को ट्रक पर लादा गया और फिर तेडीगड्प्‍पा ब्रिज पहुंचाया गया। फिर वहां पर 4 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया और पीपल के पेड़ों को वापस लगाया गया। इस पूरे मामले पर प्रसाद ने कहा कि इन पेड़ों को मैं बचपन से देखता आ रहा हूं। इसे कटता हुआ सोच कर ही मुझे बहुत दुख होता। उन्‍होंने कहा कि अगर य‍ह काम सरकार द्वारा किया जाता तो वो बिना सोचे इसे काट देते।

Comments
English summary
In order to save four Peepal trees in Andhra Pradesh’s Vijayawada district, an MLA from Penamaluru Bode Prasad on Sunday night took it upon himself to translocate the heavy trees with the help of crane.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X