क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रपति चुनाव 2017 के लिए अमित शाह ने बनाई कमेटी, अरुण जेटली, राजनाथ, नायडू शामिल

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों के तहत अमित शाह ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और वेंकैया नायडू को रखा गया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रत्याशी के चयन पर यह कमेटी एनडीए के घटक दलों से बातचीत करेगी।

राष्ट्रपति चुनाव 2017 के लिए अमित शाह ने बनाई कमेटी, अरुण जेटली, राजनाथ, नायडू शामिल

आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज से अरुणाचल के दौरे पर जाने वाले थे लेकिन राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन तिथि के नजदीक आने के चलते उन्होंने अपना दौरा रद्द किया और चयन के लिए आज ही एक समिति गठित कर दी।

एनडीए से अलग राह चल सकती है शिवसेना

एक तरफ बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार चयन करने की कवायद शुरू कर दी है तो दूसरी तरफ उसकी अपनी सहयोगी ही इस राह में बड़ा रोड़ा साबित हो सकती है।

साल 2007 में शिवसेना ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान सत्ताधारी दल कांग्रेस का समर्थन करते हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के पक्ष में वोट दिया था। कुछ ऐसा ही शिवसेना इस साल भी कर सकती है।

शिवसेना का इशारा शिवसेना ने इशारा किया है कि वो आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसे समर्थन करे इसके लिए वो अपना फैसला करेगी। इतना ही नहीं शिवसेना ने यह भी कहा है कि पार्टी वह नहीं करेगी जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) करेगा। शिवसेना ने इसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी को भी दे दी है। शिवसेना चाहती है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाया जाए जबकि भागवत खुद भी ऐसी किसी रेस में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं।

28 जून हैं नामांकन की अंतिम तिथि

इससे पहले निर्वाचन आयोग बहुप्रतिक्षित राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव की तिथियों की घोषणा कर चुका है। आयोग राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 14 जून ( बुधवार ) को जारी करेगा। नामांकन भरने की आखिरी तिथि 28 जून 2017 है। साथ ही नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 29 जून 2017 है और नामंकन पत्र को वापस लेने की तिथि 1 जुलाई 2017 है।

20 जुलाई को मतगणना होगी। यदि चुनाव आवश्यक हुआ तो 17 जुलाई 2017 को होगा। मतगणना का समय सुबह 10 बजे से 5 बजे तक ही होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना 20 जुलाई (गुरूवार) को संपन्न होगी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म होगा। जैदी ने जानकारी दी कि सांसद अपना वोट संसद में बने पोलिंग स्टेशन पर देंगे और राज्यों के विधायक, संबंधित विधानसभा में अपना मतदान करेंगे।

Comments
English summary
Amit Shah constitutes 3 member committee for President elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X