क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2 साल में अमर सिंह हो गये बहुत अमीर, 35 करोड़ से अधिक बढ़ गयी संपत्ति

Google Oneindia News

लखनऊ। लंबे अरसे के बाद समाजवादी पार्टी में वापसी करने वाले अमर सिंह की सपा से बाहर जाने के बाद संपत्ति में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हुई है। अमर सिंह की कुल संपत्ति में 35 फीसदी से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है।

 amar singh

अमर सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान 2014 में जो हलफनामा दाखिल किया था उसमें उनकी संपत्ति 96.68 करोड़ रुपए थी जो बढ़कर 131 करोड़ रुपए हो गयी है। राज्यसभा की सदस्यता के लिए जो नामांकन अमर सिंह ने भरा है उसके अमर सिंह की संपत्त में 35 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

वर्ष 2014 में अमर सिंह के पास कुल चल संपत्ति 63.85 करोड़ रुपए थी जबकि अचल संपत्ति 32.93 करोड़ रुपए थी। वर्ष 2008 में अमर सिंह की कुल संपत्ति 55 करोड़ रुपए थी उस वक्त अमर सिंह ने अपनी राज्यसभा की सदस्यता के लिए भरे नामांकन पत्र में यह जानकारी दी थी।

सपा के टिकट पार्टी राज्यसभा जाने वालों में सिर्फ अमर सिंह ही नहीं है बल्कि कई ऐसे उम्मीदवारों हैं जो धन कुबेर हैं। सपा ने संजय सेठ ने राज्यसभा का टिकट दिया है जोकि एक बड़ प्रापर्टी जायंट हैं। संजय सेठ ने अपने नामांकन में लिखा है कि उनके पास कोई गाड़ी नहीं है।

-अमर सिंह की पत्नी की संपत्ति भी कहीं ज्यादा है। अमर सिंह की पत्नी पंकजा कुमारी के पास 11.07 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस है
-अमर सिंह के पास टोयोटा की लेक्सस और मारुती स्विफ्ट कार है।
-पंकजा कुमारी के पास 13.45 लाख रुपए की कीम की मर्सिडीज बेंज है।
-अमर सिंह का पास 7.29 करोड़ रुपए की ज्वेलरी है। 408 ग्राम सोना 28 किलो चांदी है।
-अमर सिंह की पत्नी के पास 5.09 करोड़ रुपए का सोना , 11.52 लाख का सोना व 27.95 किलो चांदी है।
-इसके अलावा 14473.7 ग्राम डायमंड है जिसकी कीमत 1.83 करोड़ रुपए है। पंकजा के पास 1.90 लाख रुपए की कीमत की 19 मोहरें हैं।
-अमर सिंह की दो बेटियां है जिनके पास पीपीएफ अकाउंट के अलावा 642510 रुपए हैं।
-बैंक बैलेंस- 2 करोड़ रुपए, 7 लाख 80 हजार रुपए
-कैश- 22 लाख रुपए, बैंक एफडी 5 लाख 91 हजार 461 रुपए
-शेयर- कई कंपनियों में 17 करोड़ रुपए के शेयर

Comments
English summary
Amar Singh wealth has increased more than 35 percent get his full income. He has more than 131 crore rupees wealth as declared in his affidevit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X