क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन बातों से झूठी प्रतीत हो रही है कुमार विश्वास पर आरोप लगाने वाली महिला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कवि और राजनेता कुमार विश्वास को महिला आयोग की ओर से 'आप' महिला कार्यकर्ता की शिकायत पर नोटिस मिला है क्योंकि महिला का कहना है कि उसके और कुमार विश्वास के अवैध संबंधों की अफवाओं ने उसका घर उजाड़ दिया है और उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया है। उसने इस संदर्भ में अरविंद केजरीवाल से शिकायत की थी लेकिन उन्होंने कोई मदद उसकी नहीं की और इसलिए उसने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है।

<strong>कहीं विश्वास-तोमर के लिए तो केजरीवाल नहीं चाहते मीडिया का पब्लिक ट्रायल? </strong>कहीं विश्वास-तोमर के लिए तो केजरीवाल नहीं चाहते मीडिया का पब्लिक ट्रायल?

लेकिन जहां इस मुद्दे पर कुमार विश्वास को लेकर विरोधी पार्टियां और सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के विचार रख रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुमार विश्वास पर आरोप लगाने वाली महिला खुद कई सवालों के घेरे में हैं, जिसके चलते उसकी बातों पर भरोसा करना थोड़ा सा मुश्किल हो रहा है।

<strong>वो मुझे भैया बुलाती है.. प्लीज हमें बदनाम ना करें: कुमार विश्वास</strong>वो मुझे भैया बुलाती है.. प्लीज हमें बदनाम ना करें: कुमार विश्वास

स्लाइडर में पढ़ते हैं महिला से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्वाइंट..जिनके जवाब जब तक मिल नहीं जाते हैं पूरी बात पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हैं, क्यों इस बारे में आप लोगों का क्या कहना है?

कैसे हुई फेसबुक पर चैट?

कैसे हुई फेसबुक पर चैट?

प्वाइंट नंबर 1: सुबह आजतक टीवी चैनल पर महिला ने कहना है कि वो ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है, उसे ईमेल करना तक नहीं आता है। वहीं दोपहर को एबीपी न्यूज पर उसने कहा कि कुमार विश्वास फेसबुक पर उसके साथ चैटिंग करते थे। सवाल यह है कि चूंकि बिना ई-मेल अकाउंट के फेसबुक पर आईडी बन ही नहीं सकती, अब या तो फेसबुक चैटिंग वाली बात झूठी है, या फिर लड़की पढ़ी-लिखी नहीं होने का नाटक कर रही है।

खुद माना ये सब अफवाह

खुद माना ये सब अफवाह

प्वाइंट नंबर 2: महिला खुद कह रही है कि उसके और कुमार विश्वास को लेकर अफवाएं फैलायी गईं हैं, दोनों के बीच में कुछ नहीं था। अब सवाल यह है कि जब यह सब अफवाह है तो कुमार विश्वास उसे धमकी क्यों देने लगे?

पति पर क्यों नहीं किया केस?

पति पर क्यों नहीं किया केस?

प्वाइंट नंबर 3: महिला ने कहा कि कुमार विश्वास के प्रकरण की वजह से उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया है और पिछले एक महीने से वो घर से अलग कमरा लेकर रह रही है। अब सवाल यह उठता है, सारी बातें झूठी हैं, तो आप अपने पति पर केस क्यों नहीं करतीं? और कुमार विश्वास बार-बार कह रहे हैं कि सब अफवाह है तो पति किस बात का इंतजार कर रहे हैं?

अब तक कहां थीं मोहतरमा?

अब तक कहां थीं मोहतरमा?

प्वाइंट नंबर 4: यह बात अमेठी चुनाव के प्रचार के दौरान सामने आयी थी यानी कि इस बात को दो साल से ज्यादा का समय हो गया है, तो उस समय महिला ने आवाज क्यों नहीं उठायी? वो अब दो साल बाद मीडिया और आयोग के सामने क्यों आयी?

नाराज केजरीवाल से या विश्वास से?

नाराज केजरीवाल से या विश्वास से?

प्वाइंट नंबर 5: आज तक चैनल पर जब महिला अपनी बात कह रही थी तो वो कुमार विश्वास से ज्यादा सीएम केजरीवाल से नाराज दिख रही थी, क्यों? अगर केजरीवाल, कुमार विश्वास को सजा दे देते हैं तो क्या
उनके पति उन्हें घर वापस बुला लेंगे और उस पर भरोसा कर लेंगे?

कहीं कुमार तो नहीं अगला टार्गेट?

कहीं कुमार तो नहीं अगला टार्गेट?

प्वाइंट नंबर 6: आप पार्टी लगातार विवादों से जूझ रही है, प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव को पार्टी से निकाल देने के बाद, तोमर प्रकरण ने आप पार्टी और केजरीवाल की छवि बिगाड़ने का काम किया है, तो क्या कहीं कुमार विश्वास पर भी आरोप उसी के मद्देनजर तो नहीं लगाये जा रहे हैं?

Comments
English summary
AAP leader Kumar Vishwas has been summoned by the Delhi Women's Commission (DWC), on charges that he had an illicit relationship with a female member of AAP, who had been working under him But female member's Statement is not Digestible.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X