क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नोटबैन का असर: दूध, दवा, सब्जी की हो सकती है भारी किल्लत

ट्रांसपोर्टरों की संस्था ने कहा, पैसा नहीं है इसलिए सामान से लदे ट्रक सड़कों पर खड़े हैं।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। ट्रांसपोर्टरों की सर्वोच्च संस्था ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के अनुसार, 1000 और 500 के नोट बंद होने के बाद बाजार में कैश की भारी कमी होने से ट्रक रास्तों में रुके हुए हैं। संस्था का कहना है कि हालात नहीं सुधरे तो देश में दूध, सब्जी और दवाओं जैसी जरूरी चीजों की कमी हो सकती है।

truck

एआईएमटीसी के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में राजमार्गों पर करीब चार लाख ट्रक फंसे पड़े हैं। एआईएमटीसी ने सरकार से अपील की है कि जल्दी से एटीएम और बैंकों से नकद निकासी की सीमा बढ़ाई जाए और कैश पर्याप्त मात्रा में बैंकों तक पहुंचाया जाए।

आपका 2000 का नया-नवेला नोट अगर फट गया है, तो क्या करेंगे?आपका 2000 का नया-नवेला नोट अगर फट गया है, तो क्या करेंगे?

एआईएमटीसी के अध्यक्ष भीम वाधवा ने कहा है हालात ऐसे ही रहे तो दूध, सब्जियों, फलों और दवाओं की आपूर्ति बाधित हो जाएगी। जिससे देश की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

वाधवा ने बताया है कि ट्रकों के चालक और कंडक्टर इस फैसले से बुरी तरह से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि ट्रक सड़क किनारे खड़े हैं जबकि ड्राइवर बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन लगाने को मजबूर हैं। वाधवा ने कहा कि कैश की भारी किल्लत ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को बुरी तरह से प्रभावित किया है।

Video: नोटबंदी पर बीजेपी विधायक ने उठाए मोदी की नीयत पर सवालVideo: नोटबंदी पर बीजेपी विधायक ने उठाए मोदी की नीयत पर सवाल

सड़क परिवहन से हर रोज होता है 1492 करोड़ का व्यापार

एआईएमटीसी ने बताया है कि 93 लाख ट्रक ड्राइवर और 50 लाख बसें व टैक्सी संचालक उसके सदस्य हैं। संस्था ने कहा है कि 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने से कम से कम आठ लाख ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह प्रभावित हैं।

एआईएमटीसी ने कहा है कि परिवहन रुकने से किस तरह से देश पर असर होगा इसका अंदाजा लगाने को सड़क परविहन का देश की अर्थव्यवस्था में योगदान को देख सकते हैं।

1000 का नोट बंद कर मोदी ने वाजपेयी सरकार के फैसले पर की चोट1000 का नोट बंद कर मोदी ने वाजपेयी सरकार के फैसले पर की चोट

संस्था का कहना है कि पिछले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद में सड़क परिवहन का योगदान 4.8 फीसदी थी, जो 5,44,800 करोड़ रुपये सालाना और 1,492 करोड़ प्रति दिन होता है।

संस्था ने कहा कि ट्रांसपोर्ट का 80 फीसदी काम कैश से होता है। इस तरह ट्रांसपोर्ट अपनी जगह ठीक-ठीक चलता रहे इसके लिए 1194 करोड़ रुपये कैश हर दिन चाहिए होता है।

मध्य प्रदेश में नए नोट से रिश्वत लेते तीन अधिकारी गिरफ्तारमध्य प्रदेश में नए नोट से रिश्वत लेते तीन अधिकारी गिरफ्तार

आपको जानकारी दे दें कि 8 नवंबर को पीएम मोदी ने 500 और 1000 को नोट पर अचानक ही पाबंदी का ऐलान कर दिया था। इसके बदले 500 के नए और 2000 के नोट जारी किए गए हैं।

नए नोट बाजार में पर्याप्त मात्रा में ना पहुंच पाने के चलते पिछले 9 दिन से देशभर में जनता को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। बैंकों के सामने लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। 40 से ज्यादा मौतें भी पिछले 9 दिन में हो चुकी हैं, जिनका संबंध नोटबंदी से है।

नोटबैन: तमाम दावों के बावजूद अभी और रुलाएगा एटीएम!नोटबैन: तमाम दावों के बावजूद अभी और रुलाएगा एटीएम!

Comments
English summary
AIMTC says 4 lakh trucks stranded on highways post note ban
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X