क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीबीआई का दावा ऑगस्ता घोटाले में मिली बड़ी सफलता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आगस्ता घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने दावा किया है कि उसके पास इस मामले में अहम सबूत प्राप्त हुए हैं। ईडी पूर्व आईएएफ चीफ एसपी त्यागी से इस घोटाले में लिप्त चार कंपनियों के स्वरूप पर भी पूछताछ करेगी।

ऑगस्ता घोटाला- आखिर बिचौलिये किस सुंदर लड़की से मिले थे मिलान में

Agusta Westland scam CBI claims to have made a major breakthrough

नोएडा स्थित चार कंपनियों पर आरोप है कि इन्हें 2011 में त्यागी ने ही बनाया था जिससे की इस डील के लिए इन कंपनियों की मदद ली जा सके। ये चारों ही फर्म सीबीआई और ईडी के जांच के दायरे में हैं। दोनों ही जांच एजेंसियां इन कंपनियों की प्रकृति की जांच कर रही है।

ईडी त्यागी से पांच मई को पूछताछ करेगी कि जिन चार कंपनियों का गठन 2011 में हुआ उसका मुख्य कार्य क्या था। ये चारों कंपनियां शावन, अनुरास, वंशी और मेघांशु इस मामले में अहम हैं। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि इन चारों कंपनियों का उद्देश साफ नहीं है जिसकी जांच हो रही है। साथ ही इस बात की भी जांच हो रही है कि क्या आगस्ता घोटाले में इन कंपनियो को पैसा पहुंचाया गया या नहीं।

पूर्व आईएएफ चीफ एसपी त्यागी से दो दिन की पूछताछ के बाद सीबीआई का दावा है कि उसे इस मामले में अहम तथ्य प्राप्त हुए हैं। सीबीआई की मानें तो पूछताछ के दौरान त्यागी ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी जियॉर्जियो जप्पा से 15 फरवरी 2005 को मुलाकात की थी। जप्पा फिनमैकेनिया के सीओओ हैं।

जब त्यागी से पूछा गया कि क्या उन्होंने जप्पा से मुलाकात की थी तो उन्होंने शुरुआत में इस बात से इनकार किया था लेकिन जब सीबीआई ने उन्होंने विजिटर लिस्ट दिखायी तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने जप्पा से मुलाकात की लेकिन उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया।

त्यागी से आज फिर एक बार सीबीआई पूछताछ करेगी, इस पूछताछ में उनके साथ दिल्ली के वकील गौतम खेतान भी होंगे। सीबीआई के अनुसार खेता ने भी आगस्ता की डील के लिए बिचौलियों से मुलाकात की थी। वहीं सीबीआई ने का आरोप है कि त्यागी ने आगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व चीफ एग्जेक्युटिव ब्रूनो स्पैगनोलिनी से भी मुलाकात की थी। यही नहीं उनकी बिचौलिये गीडो हस्क और कार्लो गेरोसा से मुलाकात की भी जांच की जा रही है।

Comments
English summary
Agusta Westland scam CBI claims to have made a major breakthrough. Former IAF chief has admitted to meet COO of Finmacannica.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X