क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल के इस्तीफे के बाद यह है आप का ऐक्शन प्लान

By Ajay Mohan
|
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के पीछे क्या मकसद है? यह सवाल हमने जनता से पूछा और तीन विकल्प दिये, जिसमें सबसे ज्यादा 40 फीसदी लोगों ने कहा लोकसभा में पीएम की कुर्सी उनका मकसद है। वहीं 28 प्रतिशत ने कहा कि उनका मकसद चुनावी समीकरण बिगाड़ना है और 32 फीसदी ने कहा दिल्ली में दोबारा बहुमत में आना। यह पोल अभी जारी है, आप भी अपनी राय दे सकते हैं, लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी का ऐक्शन प्लान जरूर पढ़ें।

यह वो ऐक्शन प्लान है, जो आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने केजरीवाल व उनके साथ‍ियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक के तुरंत बाद जारी किया। प्लान के अंतर्गत आप पार्टी आज से ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसके अंतर्गत कल ही सीएम पद के दफ्तर से बाहर आये केजरीवाल अब देश भर की यात्रा करेंगे। इसका पहला चरण 23 फरवरी से 25 मार्च के बीच है, जिसमें सदस्यता अभ‍ियान का दूसरा फेज चलाया जायेगा। इसी के बीच हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में रैलियां होंगी। रैलियों की तिथ‍ियां रैली स्थल बुक होते ही पार्टी की वेबसाइट पर घोषित कर दी जायेंगी।

ब्लू फिल्म देखने वाले संविधान की बात न करें

आप के नेता संजय सिंह ने कहा कि हमारा मकसद जन लोकपाल बिल है और उसी के लिये अरविंद केजरीवाल ने पद छोड़ा। बिल पास नहीं होने के लिये सिर्फ भाजपा और कांग्रेस जिम्मेदार हैं। देश को लूटने वाले मुकेश अंबानी व उनके चालीस भाई हैं। उन्हीं ने एक जुट होकर केजरीवाल को कुर्सी छोड़ने पर मजबूर किया है।

संजय सिंह ने कहा कि ये वो लोग हैं, जिन्होंने मिलकर कोयला घोटाला किया। देश में इमरजेंसी लगाने वाले और सदन में ब्लू फिल्म देखने वाले संविधान की बात कर रहे हैं। संजय सिंह ने भरोसा जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में और अगर दिल्ली में फिर से चुनाव हुए तो आम आदमी पार्टी देश की जनता को एक विकल्प देगी।

Comments
English summary
After the resignation of Arvind Kejriwal, Aam Admi Party Sanjay Singh has disclose the action plan of AAP, which include Lok Sabha Election rallies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X