क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एनकाउंटर के समय पत्‍थरों की जगह अब पेट्रोल बम जवानों पर फेकेंगे कश्‍मीर के उपद्रवी

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की चेतावनी के बाद अब पत्‍थर की जगह पेट्रोल बम फेंकने की साजिश कर रहे हैं कश्‍मीर के उपद्रवी। सेना प्रमुख ने दी है पत्‍थरबाजों को पिछले दिनों एक सख्‍त चेतावनी।

Google Oneindia News

श्रीनगर। पिछले दिनों सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कश्‍मीर में पाकिस्‍तान समर्थित आतंकवादियों और घाटी में उनके समर्थकों को एक कड़ी चेतावनी दी है। उन्‍होंने कहा है कि एनकाउंटर के समय जवानों पर पत्‍थर फेंकने वालों से सेना सख्‍ती से निबटेगी। अब इस चेतावनी के बाद प्रदर्शनकारी एक कड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो उपद्रवी अब पत्‍थर की जगह पेट्रोल बम के प्रयोग की साजिश कर रहे हैं।

पत्‍थरों की-जगह-अब-पेट्रोल-बम -जवानों-पर-फेकेंगे-उपद्रवी

घरों में इकट्ठा हो रही हैं मिनरल वॉटर की बोतलें

मेल टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेना प्रमुख की चेतावनी के बाद अब शरारती तत्‍व बड़ी संख्‍या में मिनरल वॉटर की बोतलों को इकट्ठा कर रहे हैं। इस बोतल को पेट्रोल बम के तौर पर प्रयोग करने वाले हैं। वे पत्‍थरों की जगह अब ट्रूप्‍सऔर उनकी गाड़‍ियों पर इसे फेंकने के लिए तैयार हैं। सेनाएं एक बार फिर कश्‍मीर की ब्‍लड प्रेशर बढ़ाने वाली गर्मियों के लिए तैयार हैं। सेनाओं को इस पेट्रोल बम के प्रयोग के बारे में जानकारी मिल चुकी है जिसे मोलटोव कॉकटेल भी कहते हैं। सार्वजनिक तौर पर होने वाले प्रदर्शनों के तहत इन बोतलों को सेना और जवानों पर फेंका जाएगा। पुंछ में आर्मी के एक टेंट में आग लग गई थी और यह आग इसी पेट्रोल बम की वजह से लगी थी। सूत्रों के मुताबिक सेना के पास इस तरह के इनपुट्स हैं कि प्रदर्शनकारी अगली गर्मियों में इन बमों को बड़े पैमाने पर प्रयोग करने वाले हैं। सूत्रों की ओर से जो जानकारी दी गई है कि उसके मुताबिक इन बोतलों को बड़ी मात्रा में घरों में इकट्ठा करके रखा गया है।

एक तरफ आतंकी की गोली और एक तरफ से पत्‍थर

पिछले कुछ दिनों से कश्‍मीर में हुए कई एनकाउंटर्स में पत्‍थरबाजी के जरिए स्‍थानीय युवकों की ओर से बड़ी बाधाएं पैदा की गई हैं। एक तरफ तो जवानों को आतंकवादियों की ओर फायरिंग का सामना करना पड़ता है तो वहीं दूसरी ओर से उन्‍हें सामने से आने वाले पत्‍थरों को झेलने पर मजबूर होना पड़ता है। सेना से जुड़े सुत्रों ने मेल टुडे को बताया है कि जवानों को साफ कह दिया है कि इस तरह के तत्‍वों के साथ हर हाल में सख्‍ती से निबटें और किसी भी हाल में उन्‍हें यह सब करने की मंजूरी नहीं दी जा सकती है। यहां तक कि अगर जरूरी हो जो कमांडर्स अपनी इच्‍छा से कोई भी एक्‍शन लेने के लिए स्‍वतंत्र होंगे। यह रिपोर्ट जनरल रावत के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्‍होंने कहा था कि किसी भी एनकाउंटर इनसर्जेंसी ऑपरेशन के दौरान पत्‍थर फेंकने वाले लोगों को राष्‍ट्र-विरोधी माना जाएगा। इसके बाद उनके साथ सख्‍ती से निबटा जाएगा। हालांकि उनके इस बयान की काफी आलोचना भी हो रही है।

Comments
English summary
After army chief General Bipin Rawat's warning protesters in Kashmir are planning to use Molotov cocktails aka petrol bomb replacing stone pelting.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X