क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP और कांग्रेस के सांसदों का दावा उनकी सालाना आय 10 लाख रुपए से भी कम

4,910 में से 4,848 सांसदों और विधायकों की ओर से दायर किए गए हलफनामों के विश्लेषण के बाद सामने आई है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की संसद, विधानसभा और विधान परिषदों में बैठने वाले हमारे सांसदों और विधायकों में से ऐसे कई हैं, जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से भी कम है। इतना ही नहीं निर्वाचित होने से एक साल पहले फाइल की गई आईटीआर रिपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के और कांग्रेस के 72 फीसदी सांसदों ने यह दावा किया है कि उनकी वार्षिक आय 10 लाख रुपए से कम है।

ढाई लाख से कम 35 फीसदी की आय!

ढाई लाख से कम 35 फीसदी की आय!

यह जानकारी 4,910 में से 4,848 सांसदों और विधायकों की ओर से दायर किए गए हलफनामों के विश्लेषण के बाद सामने आई है। इंडिया स्पेंड की ओर से किए गए विश्लेषण में यह बात सामने आई है कि पूरे देश में 75 फीसदी सांसद और विधायक ऐसे हैं जिन्होंने अपनी वार्षिक आय 10 लाख रुपए से कम बताई है। इन सांसदों और विधायकों में 35 फीसदी ऐसे हैं जिन्होंने बताया कि उनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से भी कम है। 40 फीसदी ने जानकारी दी है कि उनकी वार्षिकआय ढाई लाख से 10 लाख रुपए के बीच है।

जेटली ने कहा था

जेटली ने कहा था

करीब 1,141 सांसदों और विधायकों ने दावा किया है वो आयकर से बाहर या फिर उनकी कोई आय होती ही नहीं। इसी माह 1 फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सदन में बजट पेश करते हुए कहा था कि हम निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि हमारा समाज काफी हद तक टैक्स के गैर-अनुरूप है। आयकर का डेटा सदन में बताते हुए जेटली ने कहा था कि साल 2015-16 में 3.7 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न फाइल किया है। जिसमें 27 फीसदी लोगों ने अपनी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम बताया है। 53 फीसदी लोगों ने अपनी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए और 5 लाख रुपए के बीच बताई है, जबकि 20 फीसदी ने अपनी वार्षिक आय 5 लाख रुपए से ज्यादा बताई है।

 62 फीसदी विधायकों की आय 10 लाख से कम

62 फीसदी विधायकों की आय 10 लाख से कम

इंडिया स्पेंड की रिपोर्ट के अनुसार यदि परिवार की वार्षिक आय टैक्स रिटर्न में घोषित आय को सांसदों और विधायकों की आय में जोड़ा जाता है, तो भी 62 फीसदी विधायकों के परिवारों की आय 10 लाख रुपए से कम है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के करीब 2,410 सांसदों और विधायकों ने 2 करोड़ रुपए से अधिक की घरेलू संपत्ती की घोषणा की है। जिनमें से 912 सांसदों और विधायकों ने 10 लाख रुपए से कम की परिवार आय होने की बात बताई है। यहां घरेलू संपत्ति से तात्पर्य निर्वाचित सदस्य, पति या पत्नी और आश्रित की चल और अचल संपत्ति को जोड़।

106 सांसदों और विधायकों की आय 1 करोड़ से कम

106 सांसदों और विधायकों की आय 1 करोड़ से कम

साथ ही 10 लाख रुपए से अधिक पारिवारिक आय के साथ वाले 1,843 सांसदों और विधायकों में से 106 ने 1 करोड़ से कम घरेलू संपत्ति की घोषणा की है। बात अगर राज्य स्तर या क्षेत्रीय पार्टियों की करें तोस माजवादी पार्टी (सपा) के 83 फीसदी, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के 78 फीसदी, तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के 68 फीसदी और बीजू जनता दल (BJD) के 80 फीसदी सांसद और विधायकों ने अपने हलफनामों में 10 लाख रुपए से कम आय की घोषणा की है।

70 फीसदी ने मानी ये बात

70 फीसदी ने मानी ये बात

राज्यों के स्तर पर बात करें तो उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के 80 फीसदी विधायकों ने 10 लाख रुपए से कम वार्षिक आय की बात कही है। चुने गए लोगों में से आधे ने 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की घरेलू संपत्ति की घोषणा की है। वहीं 28 फीसदी ने 5 करोड़ रुपए से ज्यादा घरेलू संपत्ति होने की घोषणा की है। 70 फीसदी सांसद एवं विधायकों ने 1 करोड़ से ज्यादा संपत्ति की बात मानी है।

ये भी पढें: पुलिस ने किया परेशान तो प्रेमी जोड़ा हुआ फेसबुक पर लाइव, वीडियो वायरल

Comments
English summary
About 35% of lawmakers said their annual income was less than Rs 2.5 lakh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X