क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वराज संवाद के जरिये 'आप' को नयी चुनौती, बन सकती है नयी पार्टी

Google Oneindia News

गुड़गांव/नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) आम आदमी पार्टी के बागी आज अपनी नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। राजधानी के करीब इफ्को चौक पर हो रही बैठक आप के बागियों की। इस बीच, आप के नेता आशुतोष ने कहा कि अब पार्टी पुराने घिसे-पिटे नेताओं से निजात पाने के लिए तैयार है। उनका इशारा योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण की तरफ था।

बैठक में बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र से बहुत से नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके स्थान परिवर्तन को लेकर कहा जा रहा है कि राजधानी में अरविंद केरजरीवाल से संबंध रखने वाले बागियों की बैठक में हंगामा खड़ा कर सकते थे। इसलिए इसे गुड़गांव में किया जा रहा है।

100 उम्मीदवार

बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी के 100 से ज्यादा उम्मीदवार रहे नेता तो भाग लेंगे ही। इस बीच, कुछ जानकार कह रहे हैं बागियों की बैठक असर नहीं दिखा पाएगी। पार्टी का कोई भी एमएलए इसमें नहीं रहेगा।

चंडीगढ़ बैठक

आम आदमी पार्टी के बागियों की एक बैठक बीते कुछ समय पहले चंडीगढ़ में हुई थी। बैठक को योगेन्द्र यादव और पटियाला से पार्टी सांसद धर्मवीर गांधी ने संबोधित किया था। इसमें बागियों की बैठक में समूचे पंजाब और देश के दूसरे भागों से आप के बहुत से नेता पहुंचे थे।

साफ किया पता

कुछ समय पहले योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण और दूसरे बहुत से नेताओं का पता साफ कर दिया गया था। बागियों ने अपनी बैठक के लिए पंजाब से पार्टी के सभी सांसदों को बुलाया। पर इसमें सिर्फ गांधी ने ही शिरकत की। वे यादव और भूषण के साथ पार्टी ने जो कुछ किया उससे नाराज हैं।

आपको मालूम है कि आम आदमी पार्टी से प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव से सभी अहम जिम्मेदारियां ले ली गई हैं। इनका अपराध यह था कि इन्होंने अपने को आम आदमी का मसीहा कहने वाले अरविंद केजरीवाल की कुछ बातों से असहमति जताई थी। प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव को पैदल करके ‘आप' ने संदेश दे दिया कि मत लो पंगा।

यहां पर शिखर पर बैठे शख्स से पंगा लेना खतरे से खाली नहीं है। इस बीच, जानकारों का कहना है कि अभी आम आदमी पार्टी में चल रही महाभारत का पटाक्षेप नहीं हुआ है। इस बीच, जानकार मान रहे हैं कि आप की मंगलवार को होने वाली बैठक में भले ही ठीक-ठाक हाजिरी रहे, पर इससे केजरीवाल सरकार को कोई असर नहीं होगा।

Comments
English summary
AAP rebels likely to form the new party.AAP rebels are meeting in Gurgaon. It is expected that large number of rebel leaders of AAP to attend the meet. Yogindra Yadav and Prashant Bhushan to address the meet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X