क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेजन इंडिया पर 55,000 का मोबाइल म‍िल रहा है 38,990 रुपए में, जल्‍दी करें ऑफर स‍िर्फ 10 घंटे

Google Oneindia News

नई द‍िल्‍ली। अगर आप महंगे स्‍मार्टफोन रखने के शौकीन हैं तो अमेजन इंडिया की तरफ रुख कर सकते हैं। क्‍योंकि अमेजन इंडिया पर LG स्‍मार्टफोन की सीरीज में LGG6 बेहद कम कीमत पर उपलब्‍ध है। हालांकि इस स्‍मार्टफोन की र‍ियल कीमत करीब 55 हजार रुपए है। लेकिन अमेजन इंडिया पर इसमें 16,000 रुपए की छूट मिल रही है। इतने भारी ड‍िस्‍काउंट के बाद यह मोबाइल अमेजन इंडिया पर 38, 990 रुपए की कीमत पर उपलब्‍ध है। लेकिन इसके ल‍िए आपको थोड़ा जल्‍दी करना होगा क्‍योंक‍ि यह ऑफर मात्र अभी 10 घंटे के लिए ही उपलब्‍ध है।

अमेजन इंडिया पर 55,000 का मोबाइल म‍िल रहा है 38,000 में

दूसरी साइट पर इस कीमत पर उपलब्‍ध है ये स्‍मार्टफोन

दूसरी साइटस की तरफ रुख करें तो LG के साइट पर इस स्‍मार्टफोन की कीमत इससे दो हजार रुपए ज्‍यादा यानि 41,990 रुपए है। वहीं फ्लिपकार्ट पर LG G6 स्मार्टफोन को 43,000 की कीमत पर मिल रहा है। हालांकि मार्केट में भी इसके र‍िव्‍यू काफी बेहतर हैं। अमेजन साइट पर यह ऑफर एक लाइटनिंग डील के तहत उपलब्‍ध है। लेकिन जो लोग अमेजन के मुख्‍य यूजर्स हैं उन यूजर्स को ही प्रिरियॉरिटी दी जाएगी।

स्‍मार्टफोन पर ये तीन ऑफर्स हैं उपलब्‍ध


पहला ऑफर- क्रेडिट कार्ड के जर‍िए अगर आप ईएमआई पर LG G6 खरीदते हैं तो अमेजन पे बैलेंस के तौर पर आपको ब्‍याज भी मिलेगा।
दूसरा ऑफर- ईएमआई पर बजाज भी एक शानदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के अंतर्गत बजाज फाइनेंस कार्ड पर नो कॉस्‍ट ईएमआई ऑफर भ्‍ाी उपलब्‍ध है।
तीसरा ऑफर- इस ऑफर के तहत जियो 100जीबी अतिरिक्त 4जीबी डाटा दे रही है। यह स्‍मार्टफोन आइस प्‍लेटिनम और एस्‍ट्रो ब्‍लैक कलर वेरिएंट में मिल रहा है।


यह हैं इस स्‍मार्टफोन के स्‍पेशिफ‍िकेशंस

- इस स्मार्टफोन की स्‍क्रीन 5.7-इंच की है । इसमें QHD+ FullVision का डिसप्ले भी दिया गया है।
- स्‍क्रीन का रेजोल्‍यूशन और प‍िक्‍सल बेहद शानदार है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1440×2880पिक्सल है।
- यह लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन स्‍नैपड्रेगन 821 quadcore पर काम करता है।
- मोबाइल में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें एक्सपेंडेबल स्टोरेज मेमोरी दी गई है।
- मेमोरी कार्ड को इंसर्ट करने के ल‍िए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी इंसर्ट क‍ि‍या गया है।

Comments
English summary
a smartphone available amazon India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X