क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिल्डिंग का किराया नहीं देने पर रजनीकांत की पत्नी के स्कूल पर लगा ताला

By Amit
Google Oneindia News

चेन्नई। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी के स्कूल पर ताल जड़ दिया गया है। स्कूल बिल्डिंग के मालिक ने रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत पर तय किराया नहीं देने का आरोप लगाते हुए स्कुल पर ताला लगा दिया।

किराया नहीं देने पर रजनीकांत की पत्नी के स्कूल पर लगा ताला

हालांकि, बिल्डिंग के मालिक की इस हरकत के बाद स्कूल प्रशासन सभी आरोपों को खंडन करते हुए उन पर मानहानि का केस दायर करने के निर्णय लिया है। लता रजनीकांत के स्कूल प्रशासन ने बिल्डिंग मालिक पर रोष जताते हुए कहा, 'बिल्डिंग मालिक ने कानून को अपने हाथ में लिया है। उन्होंने बिना कोई सूचना दिए, हमें बदनाम करने और स्कूल की प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए यह कदम उठाया है'।

आपको बता दें कि बिल्डिंग पर ताला जड़ने के बाद स्कूल के 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स को दूसरे कैंपस में शिफ्ट कर दिया गया है। स्कूल ने अपनी तरफ से एक बयान जारी करते हुए कहा है, 'किराया की तो काई बात ही नहीं है। दरअसल बिल्डिंग का मालिक अत्यधिक शोषण से जूझ रहा है और बिल्डिंग के किराए में अनुचित और अत्यधिक वृद्धी की बात कर रहा है लेकिन हम उससे बात कर रहै हैं'।
लता रजनीकांत ने अपने इस स्कूल की स्थापना 1996 में की थी, जो 2011 में उस वक्त समस्या बन गई, जब बिल्डिंग के मालिक ने स्कूल को खाली करवाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। राज्य सरकार के अनुसार, अगर किसी बिल्डिंग को स्कूल के लिए किराए पर देते हैं तो उसके नवीनीकरण की मान्यता 30 साल के बाद ही जारी होती है।

स्कूल प्रशासन के अनुसार, दो साल पहले से ही बिल्डिंग मालिक ने अनुचित रूप से किराए में वृद्धी की मांग करता आ रहा है। आपको बता दें कि यह मामला उस वक्त मीडिया में आया जब रजनीकांत ने राजनीति में आने का मन बनाया है। हाल ही में रजनीकांत डीएमके की एक मीटिंग में भी शामिल हुए थे।

Comments
English summary
A school run by Rajinikanth's wife locked up by landlord due to not receiving rent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X