क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल के विधायक केएस सबरीनाथन को आईएएस दिव्या एस अय्यर से हुआ प्‍यार, अब होगी शादी

केरल के विधायक और तिरुवनंतपुरम की आईएएस उप जिलाधिकारी को एक-दूसरे से प्‍यार हो गया है और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

तिरुवनंतपुरम। केरल के विधायक और तिरुवनंतपुरम की आईएएस उप जिलाधिकारी को एक-दूसरे से प्‍यार हो गया है और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं। नौकरशाहों और राजनीतिज्ञों के बीच लव स्‍टोरी देखने को कम ही मिलती है। पर अब कुछ ऐसा हो गया है कि कांग्रेस विधायक केएस सबरीनाथन और तिरुवनंतपुरम की सब कलेक्टर दिव्या एस अय्यर को पहले एक दूसरे से प्‍यार हुआ और अब वो दोनों शादी करने जा रहे हैं।

केरल के विधायक केएस सबरीनाथन को आईएएस दिव्या एस अय्यर से हुआ प्‍यार, अब होगी शादी

एक-दूसरे को समझा और विचार भी समझे

एक-दूसरे को समझा और विचार भी समझे

अभी तक दोनों के प्यार की चर्चा चल रही थी, पर मंगलवार को विराम लग गया, जब विधायक केएस सबरीनाथन ने फेसबुक पर अपना रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट किया, लिखा- 'कमिटेड'। यह स्‍टेटस उन्‍होंने मलयाली भाषा में लिखा। दोनों की तस्वीर के साथ सबरीनाथन ने लिखा, 'कुछ समय से मेरे करीबी लोग शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं, अब मैं इस बारे में घोषणा करते हुए खुश हूं। मैं सब कलेक्टर डॉ. दिव्या एस अय्यर से तिरुवनंतपुरम में मिला था। हमारे बीच करीबी बढ़ी, हमने एक-दूसरे को जाना, एक-दूसरे को समझा और विचार भी समझे, एक-दूसरे की दिलचस्पियों के बारे में जाना। दोनों ही परिवारों के आशीर्वाद से दिव्या मेरी जीवनसंगिनी बनने वाली हैं। हम आप सबसे आशीर्वाद की अपेक्षा करते हैं।'

सबरीनाथन के माता-पिता की प्रेम कहानी भी दिलचस्प थी

सबरीनाथन के माता-पिता की प्रेम कहानी भी दिलचस्प थी

शादी को लेकर उत्‍सुक आईएएस अधिकारी दिव्या ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं, जहां किसी ब्यूरोक्रैट ने राजनीतिक से शादी की हो। उन्होंने कहा कि हमें आप सबके आशीर्वाद की जरूरत है। दोनों की शादी अगले महीने होने वाली है। आपको बताते चले कि 33 साल के सबरीनाथन के माता-पिता की प्रेम कहानी भी दिलचस्प थी। उनके पिता जी कार्तिकेयन, विधानसभा अध्‍यक्ष रह चुके थे।

सबरीनाथन टाटा ट्रस्ट से जुड़े थे

सबरीनाथन टाटा ट्रस्ट से जुड़े थे

उन्होंने सबरीनाथन की मां एमटी सुलेखा से उस वक्त शादी की थी जब वह कॉलेज छात्रा थीं और वह खुद केरल की राजनीति में उभरता सितारा थे। दोनों के परिवार उनके प्‍यार के खिलाफ थे, पर सुलेखा ने कार्तिकेयन के साथ के लिए परिवार छोड़ दिया था। सबरीनाथन और दिव्या के प्यार के मामले में दोनों परिवारों का पूरा समर्थन मिला है, दोनों तिरुवनंतपुरम के ही रहने वाले हैं। पिता की मौत के बाद राजनीति में आने से पहले सबरीनाथन टाटा ट्रस्ट से जुड़े थे, वह एमबीए स्‍नातक हैं।

अरुविकरा सीट से उपचुनाव में सबरीनाथन ने जीत हासिल की

पिता के निधन के बाद खाली हुई अरुविकरा सीट से उपचुनाव में सबरीनाथन ने जीत हासिल की थी और 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में वह इस सीट से जीत को बरकरार रखने में कामयाब हुए। वहीं, 32 वर्षीय दिव्या मेडिसिन में ग्रेजुएट हैं और साल 2013 में आईएएस बनीं।

Comments
English summary
A political love story: Kerala MLA K S Sabarinadhan to marry IAS officer Divya S Iyer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X