उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कालाधन सफेद करने का शक, अयोध्या के मंदिरों को आयकर का नोटिस

अयोध्या के सभी बड़े मंदिरों को नोटिस भेज आयकर विभाग ने मांगी 8 नवंबर तक की बैलेंसशीट।

By Rizwan
Google Oneindia News

उत्तर प्रदेश। आयकर विभाग ने अयोध्या के बड़े मंदिरों और धार्मिक ट्रस्टों को अपनी बैलेंसशीट जमा कराने को कहा है। विभाग ने 8 नवंबर तक की बैलेंसशीट की मांग मंदिरो से की है।

income

8 नवंबर को पीएम मोदी की अचानक 500 और 1000 के नोटों पर पाबंदी की घोषणा के बाद लागातर ये खबरें आ रही हैं कि मंदिरों और धार्मिक ट्रस्टों में बड़ी रकम दान कर कुछ लोग अपने कालेधन को सफेद में बदल रहे हैं।

अगर आपके पास हैं दो मकान या सोने के गहने तो ये खबर आपके लिए है जरुरीअगर आपके पास हैं दो मकान या सोने के गहने तो ये खबर आपके लिए है जरुरी

आयकर विभाग के कमिश्नर विजय कुमार का कहना है कि हमने सभी धार्मिक ट्रस्टों को नोटिस भेजा है। जिन ट्रस्टों के खाते में गड़बड़ी पाई जाएगी उन पर हम कार्रवाई करेंगे।

अयोध्या के कई धार्मिक ट्रस्टों के वकील अनुज सिंघल ने इस बारे में कहा है कि हम लोग नोटिस मिलने के बाद इस पर विचार करेंगे कि आगे क्या कदम उठाने हैं।

100 रुपए के 70 लाख रुपए कैश के साथ डॉक्टर गिरफ्तार100 रुपए के 70 लाख रुपए कैश के साथ डॉक्टर गिरफ्तार

पटेश्वरी देवी मंदिर धार्मिक ट्रस्ट के मैनेजर अभिजीत सिंह ने कहा कि हम भला इससे क्यों परेशान होंगे, हम ईमानदारी से समय पर अपना आयकर रिटर्न भरते हैं, ऐसे में हमें किसी भी नोटिस से कोई परेशानी नहीं है।

मंदिरों की अपील, दान में ना दें 500-1000 के नोट

मंदिरों ने अपनी बैलेंशसीट में किसी तरह की अनियमितता ना हो इसके लिए भक्तों से 500 और 1000 के नोट दानपेटियों में ना डालने की अपील की है।

मनकामेश्वर मंदिर के महंत देव्या गिरि ने कहा कि मंदिरों के खातों का नियमित ऑडिट होता है लेकिन विमुद्रीकरण की वजह से एक बार फिर बहीखातों का ऑडिट किया जा रहा है।

भाजपा मिनिस्टर की गाड़ी से 92 लाख रुपए के 500-1000 के नोट जब्तभाजपा मिनिस्टर की गाड़ी से 92 लाख रुपए के 500-1000 के नोट जब्त

8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद सोना की खरीद और मंदिरों नमें दान के जरिए पुराने नोटों को ठिकाने लगाने की खबर देशभर से हैं। इस पर आयकर विभाग भी काफी सक्रियता से नजरें जमाए है।

पीएम मोदी ने 8 नवंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में 500 और 1000 के नोटों पर पाबंदी की घोषणा की थी। पीएम ने इसे कालेधन पर प्रहार कहा था। इसके बाद से देशभर में बड़े कैश को नए से बदलने के लिए कुछ लोगों के तिकड़म भिड़ाने के कई मामले सामने आए हैं।

ब्लैक मनी किसके पास है मोदी अंकल, एक बेटी का सवालब्लैक मनी किसके पास है मोदी अंकल, एक बेटी का सवाल

Comments
English summary
Ayodhya religious bodies get Income tax notice
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X