मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाकिस्तानी कलाकारों को हमें आमंत्रित करना चाहिए: शशि थरूर

क्रांगेस सासंद ने की पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्तों की वकालत।

By Rizwan
Google Oneindia News

मुंबई। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान के कलाकारों को देश छोड़ने के लिए मजबूर करने पर मनसे की आलोचना करते हुए पाक कलाकारों को आमंत्रित किए जाने की वकालत की है।

sashi

थरूर ने मुंबई में टाटा लिटरेचर लाइव फेस्टिवल में कहा कि हमें पाकिस्तान के रचनात्मक लोगों, कलाकारों और व्यवसायियों का भारत में स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने के लिए ये जरूरी है।

ऐ दिल है मुश्किल होगी रिलीज, लेकिन MNS ने रखी ये बड़ी शर्तऐ दिल है मुश्किल होगी रिलीज, लेकिन MNS ने रखी ये बड़ी शर्त

शशि थरूर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते ही भारत की बेहतरी में है। उन्होंने कहा कि राजनीति से अलगदोनों देशों की जनता और कलाकरों के बीच सहज रिश्ते बहुत जरूरी हैं। 'भारत और पाकिस्तान कभी दोस्त नहीं हो सकते' शीर्षक पर बात करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं।

थरूर ने करन जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' का मनसे के विरोध के बाद मुख्यमंत्री द्वारा करन और मनसे नेताओं में मध्यस्थता कराए जाने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री अगर राज्य में होता को मनसे जैसे संगठनके सामने इस तरह से ना झुकता।

इंडियन आर्मी को नहीं चाहिए करन जौहर के पांच करोड़ की भीख!इंडियन आर्मी को नहीं चाहिए करन जौहर के पांच करोड़ की भीख!

उरी हमले के बाद हुआ था पाक कलाकारों का विरोध

आपको बता दें कि उरी में 18 सितंबर को कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में 20 भारतीय सौनिक शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद देश में पाकिस्तान को लेकर एक गुस्से का माहौल बन गया।

इस हमले के बाद मुंबई में मनसे ने पाकिस्तानी कलाकरों को देश छोड़ देने की धमकी दी थी। जिसके बाद पाकिस्तानी कलाकार भारत से चले गए थे।

मैंने सेना को 5 करोड़ दान की बात का विरोध किया था: फडणवीसमैंने सेना को 5 करोड़ दान की बात का विरोध किया था: फडणवीस

करन जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में पाक अभिनेता फवाद खान के होने की वजह से मनसे ने फिल्म को रिलीज ना होने देने की धमकी दी थी।

इस धमकी के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने प्रोड्यूसर करन जौहर और मनसे के बीच मध्यस्थता की थी। जिसमें पाक कलाकार फवाद के होने की वजह से फिल्म प्रोड्यूसर को 5 करोड़ रुपये सेना के लिए दान करने की बात कही गई थी। इसकी काफी आलोचना भी हुई थी।

नहीं मान रहा पाकिस्तान, राजौरी के मंजाकोट में दागे भारी मोर्टारनहीं मान रहा पाकिस्तान, राजौरी के मंजाकोट में दागे भारी मोर्टार

Comments
English summary
Shashi Tharoor says Pakistani artistes should be invited
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X