क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफवाह पर ना जाएं, ऐसे करें 500 और 2000 के नए नोट के असली होने की पहचान

2000 और 500 के नए नोटों को लेकर लोगों के लोगों के मन में हैं कई संदेह।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 8 नवंबर को सरकार के 500 और 1000 के नोट पर पाबंदी और 500 का नया और 2000 के नोट लाने की घोषणा के साथ ही इन नए नोटों के असली-नकली होने को लेकर भी कई तरह की बातें लगातार सामने आ रही हैं। आम आदमी के मन में नए नोटों को लेकर संदेह भी है।

note

500 के नए और 2000 के नोट के असली-नकली की पहचान करना बहुत मुश्किल काम नहीं है। आपको इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको बता रहे हैं कि नए 500 के नोट और 2000 के नोट को आप कैसे पहचान सकते हैं कि वो असली है या जाली।

मेरी इमानदारी टेस्टेड है, मुझे नोटबंदी फैसले की जांच में शामिल किया जाए- शरद यादवमेरी इमानदारी टेस्टेड है, मुझे नोटबंदी फैसले की जांच में शामिल किया जाए- शरद यादव

500 के नोट को ऐसे परखें

पहले बात 500 के नोट की करते हैं। 500 के नोट का साइज 66 मिमी चौड़ाई में और 150 मिमी लंबाई में है। नोट का रंग स्टोन ग्रे है। नोट पर सामने की तरफ महात्मा गांधी का चित्र व अशोक स्तंभ है और पीछे की तरफ लालकिला है।

note

नोट के सामने की तरफ इन तरीकों से नोट की पहचान हो सकती है।

1.नोट को सामने की तरफ देखने पर बांयी ओर से शुरू करिए तो 500 लिखा है और इसमें एक डिनोमिनेशन नंबर होगा।

2.इसके बाद नीचे की डिनोमिनेशन नंबर इमेज है। इमेज में ऐसी धातु लगी है जो चमक पैदा करेगी।

3.इसके बाद देवनागरी में 500 रुपये लिखा है।

4.इसके बाद महात्मा गांधी का चित्र है।

5.नोट को सामने की तरफ से देखने पर महात्मा गांधी के दाहिने तरफ हरे रंगी की लाइन है। इसको नीचे की तरफ झुकाने पर ये नीला हो जाता है।

6.इसके बाद सीधे की तरफ आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के साइन हैं।

7.नोट के दाहिने तरफ रुपये 500 लिखा है इसके ऊपर इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क के पोर्ट्रेट है।

8.दाहिने तरफ रुपये 500 लिखा है ये 500 नोट को झुकाने पर हरी से नीली दिखेगी।

9.इसके नीचे छह जीरो हैं। जिनका साइज बढ़ता हुआ है।

10.दाहिना तरफ अशोक स्तंभ है।

11.स्तंभ के ऊपर छोटा सा रुपये 500 लिखा है।

12.नोट के एकदम सीधे तरफ पांच छोटी लाइनें हैं।

नोट बैन: बैंक की लाइन में पीछे खड़े दूल्हे को भेजा सबसे आगे, कहा- हमसे पहले पैसे इन्हें दे दीजिएनोट बैन: बैंक की लाइन में पीछे खड़े दूल्हे को भेजा सबसे आगे, कहा- हमसे पहले पैसे इन्हें दे दीजिए

अब आप 500 के नोट को पलट लीजिए।उल्टी तरफ से जब हम नोट के देखते हैं तो सबसे बांयी तरफ देवनागरी में पाँच सौ रुपये लिखा है, जिसके ऊपर 2016 लिखा है। इससे दांयी तरफ स्वच्छ भारत का लोगो है। नोट पर सेंटर में विभिन्न भाषाओं में 500 रुपये लिखा है। सेंटर में लालकिले की तस्वीर है। एकदम दाहिनी तरफ देवनागरी अंकों में रुपये 500 लिखा है।

2000 के नोट की पहचान कैसे करें?

2000 के नोट का साइज 66 मिमी चौड़ाई में और 166 मिमी लंबाई में है। 2000 के नोट की पहचान करने के लिए पहले नोट पर सामने की तरफ के कुछ तरीके ये हैं।

मुंबई में काम करने वाले इस शख्स के खाते में आए लाखों रुपए, बैंक ने सीज किया खातामुंबई में काम करने वाले इस शख्स के खाते में आए लाखों रुपए, बैंक ने सीज किया खाता

note

1.सामने की तरफ से नोट को देखेंगे तो एकदम बांयी ओर 2000 लिखा है। इसमें एक डिनोमिनेशन नंबर होगा।

2.इसके बाद नीचे की डिनोमिनेशन नंबर इमेज है। ये इमेज में ऐसी धातु लगी है जो चमक पैदा करेगी।

3.महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के सेंटर में हैं।

4.नोट को सामने की तरफ से देखने पर महात्मा गांधी की तस्वीर के दाहिनी तरफ हरे रंगी की लाइन है। इसको नीचे की तरफ झुकाने पर ये नीला हो जाता है।

5.इस पर हिन्दी में छोटा-छोटा भारत भी लिखा है।

6.नोट पर दाहिनी तरफ सफेद जगह पर 2000 के वाटर मार्क दिखेंगे।

7.इसके नीचे रुपये 2000 लिखा है, जो झुकाने पर रंग बदलेगा।

8.इसके नीचे जीरो हैं, जिनका साइज बढ़ता हुआ है।

पुलिसवाले ने तोड़ी एटीएम की लाइन, पब्लिक ने सिखाया सबकपुलिसवाले ने तोड़ी एटीएम की लाइन, पब्लिक ने सिखाया सबक

9.दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ, इसके ऊपर की तरफ छोटा सा 2000 लिखा है।

नोट पर पीछे की तरफ से देखने पर सबसे बांयी और दो हजार रुपये और नोट के जारी किए जाने का सन(नए नोट पर 2016) लिखा है।

नोट पर बांयी ओर स्वच्छ भारत को लोगो और स्लोगन है। भाषा पैनल नोट में सेंटर पर है। नोट पर मंगलयान की तस्वीर है।

इन सब कसौटियों पर आपका नोट खरा है तो फिर आप आपने नोट के असली होने को लेकर निश्चिंत रहें।

नोटबैन: जीबी रोड के सेक्स वर्कर्स का बिजनेस ठप, कह रहे हमारे धंधे में उधार नहीं चलतानोटबैन: जीबी रोड के सेक्स वर्कर्स का बिजनेस ठप, कह रहे हमारे धंधे में उधार नहीं चलता

Comments
English summary
How to identify original Rs 2000 and Rs 500 notes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X