क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैंक से 24 हजार रुपए निकालने की सीमा शर्त के साथ खत्म

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 10 नवंबर से 27 नवंबर तक कुल 8,44,982 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने डेटा जारी किया है कि नोटबंदी की घोषणा के बाद से अब तक कितने रुपए जमा किए गए और कितने निकाले गए। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 10 नवंबर से 27 नवंबर तक कुल 8,44,982 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है।

note ban

इसमें 33,948 करोड़ रुपए लोगों ने एक्सचेंज कराए हैं, जबकि 8,11,033 करोड़ रुपए बैंकों में जमा किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर, लोगों ने बैंक या एटीएम के जरिए अपने खातों से 2,16,617 करोड़ रुपए निकाले हैं।

खुशखबरी: पुराने 500 और 1000 रु. के नोट से खरीद सकेंगे मोबाइल! खुशखबरी: पुराने 500 और 1000 रु. के नोट से खरीद सकेंगे मोबाइल!

पैसे निकालने की सीमा सशर्त खत्म

भारतीय रिजर्व बैंक ने पाया कि बहुत सारे लोग बैंकों में पैसे इसलिए नहीं जमा कर रहे हैं क्योंकि उसके बाद पैसे निकालने में उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, पैसे निकलाने की अधितम सीमा 24 हजार रुपए है, जिसकी वजह से ये परेशानी हो रही है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी करके कहा है कि 29 नवंबर से नई करंसी में जमा किए गए पैसों को निकालने की कोई सीमा नहीं होगी। अगर जमाकर्ता नई करंसी में पैसे जमा करता है, तो वह निर्धारित सीमा से अधिक पैसे निकाल सकता है।

नोटबैन: विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाए 500 के नोटनोटबैन: विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाए 500 के नोट

9 नवंबर से हुई है नोटबंदी

8 नवंबर की शाम को पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि 9 नवंबर से 500 और 1000 रुपए के सभी नोट अमान्य हो जाएंगे। इसके बाद से ही बैंकों और एटीएम पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार की तरह से कई राहत भी दी गई हैं।

नोटबंदी के खिलाफ रैली के बाद कांग्रेस नेता को पड़ा दिल का दौरा, मौतनोटबंदी के खिलाफ रैली के बाद कांग्रेस नेता को पड़ा दिल का दौरा, मौत

मिली हैं ये राहतें

  • पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट बैंक और डाकघरों में जमा किए जा सकते हैं।
  • पुराने 500 के नोट 15 दिसंबर तक पेट्रोल पंप, दवा की दुकानों, टोल टैक्स, पानी-बिजली का बिल जमा कराने में काम आ सकेंगे। साथ ही सरकारी स्कूल और कॉलेज में दो हजार तक की फीस पुराने 500 के नोटों में दे सकते हैं। इतना ही नहीं, प्री पेड मोबाइल वाले लोग अपने पुराने 500 के नोट से एक बार रिचार्ज करा पाएंगे।
  • विदेशी नागरिक एक हफ्ते में 5000 रुपए तक बदलवा पाएंगे, जिसकी पासपोर्ट पर एंट्री भी होगी।
  • टोल बूथ 2 दिसंबर तक टोल टैक्स फ्री रहेंगे, लेकिन उसके बाद टोल टैक्स लगेगा। हालांकि, 3 से 15 दिसंबर तक पुराने 500 रुपए के नोट से भुगतान किया जा सकेगा।
Comments
English summary
rbi released data about the deposits and withdrawals after demonetisation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X