क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रामपुर में पटरी से उतरे राज्य रानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे, घायलों के लिए योगी ने किया मदद का ऐलान

हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। दिल्ली-लखनऊ और लखनऊ-पंजाब रेल मार्ग पूरी तरह ठप्प हो गया है।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

रामपुर। यूपी के रामपुर में शनिवार सुबह-सुबह एक ट्रेन हादसा हो गया। राज्य रानी एक्सप्रेस (22454) के 8 डिब्बे रामपुर में ओस‍ियापुर के पास पटरी से उतर गए। हादसे में 10 लोगों के घायल होने की खबर है ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी। बताया जा रहा है क‍ि ट्रेन के अंदर अभी कई लोग दबे हुए हैं। उन्हें रेस्क्यू कर बाहर न‍िकाला जा रहा है। वहीं, कई लोगों को बाहर निकालकर हॉस्प‍िटल पहुंचाया गया है। घटना के बाद आसपास के लोग और जीआरपी मौके पर पहुंच गई है।

train accident

देखिए VIDEO...

ट्रेन मेरठ से सुबह 4.55 पर रवाना होती है, जो हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ पहुंचती है। शनिवार को मेरठ से राज्य रानी सुबह करीब 5 बजे रवाना हुई थी। रामपुर से करीब चार किमी पहले अचानक ट्रेन में झटके लगे और डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए।

ट्रेन में सवार यात्रियों के मुताबिक, सब कुछ अचानक हुआ। जब तक कोई कुछ समझता, ट्रेन के डिब्बे पलट चुके थे। लोग एक दूसरे के ऊपर जा गिरे और मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों की मदद के लिए आसपास के लोग भी पहुंचे। राहत एवं बचाव टीम ने उन्हें कोच से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाने का काम शुरू किया।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए और सामान्य घायलों को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। वहीं रेलवे की तरफ से भी सभी घायलों के लिए 50 हजार के मुआवजे का ऐलान किया गया है।

हादसे के बाद दिल्ली-लखनऊ और लखनऊ-पंजाब रेल मार्ग पूरी तरह ठप्प हो गया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा कि घायलों को इलाज मुहैया कराया गया है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे के लिए दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- ट्रेन को बीच पटरी पर खड़ी कर नहाने चला गया ड्राइवर, 2 घंटे तक खड़ी रही ट्रेनये भी पढ़ें- ट्रेन को बीच पटरी पर खड़ी कर नहाने चला गया ड्राइवर, 2 घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

Comments
English summary
8 coaches of Meerut-Lucknow Rajya Rani Express derail near Rampur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X