क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सर्वे का खुलासा: 69 फीसदी भारतीय देते हैं रिश्वत, पुलिस सबसे अधिक भ्रष्ट

जिस देश में रिश्वत देने की दर सबसे कम है, वह है जापान, जहां पर सिर्फ 0.2 फीसदी लोग रिश्वत देते हैं। वहीं दक्षिण कोरिया में सिर्फ 3 फीसदी लोग रिश्वत देते हैं।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिश्वत के मामले में भारत एशिया में सबसे आगे निकल गया है। हाल ही में आए एक सर्वे के मुताबिक 69 फीसदी भारतीयों को किसी न किसी काम के लिए किसी न किसी रूप में रिश्वत देनी पड़ती है। यह सर्वे अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक अधिकार समूह 'ट्रांसपैरेन्सी इंटरनेशनल' द्वारा कराया गया था। अगर अन्य देशों की बात की जाए तो यह आंकड़ा वियतनाम में 65 फीसदी, पाकिस्तान में 40 फीसदी और चीन में 26 फीसदी है।

सर्वे का खुलासा: 69 फीसदी भारतीय देते हैं रिश्वत, पुलिस सबसे अधिक भ्रष्ट
ये भी पढ़ें- 5 महीने में 23 गुना बढ़ी आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू के बेटे लोकेश की संपत्ति

इस तरह जिस देश में रिश्वत देने की दर सबसे कम है, वह है जापान, जहां पर सिर्फ 0.2 फीसदी लोग रिश्वत देते हैं। वहीं दक्षिण कोरिया में सिर्फ 3 फीसदी लोग रिश्वत देते हैं। वहीं दूसरी ओर, चीन में रिश्वत के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। इस सर्वे में करीब 73 फीसदी लोगों ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में उनके देश में रिश्वत देने की दर में बढ़ोत्तरी हुई है। सर्वे के मुताबिक रिश्वत के मामले में भारत का स्थान सातवां रहा है, लेकिन पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, जापान, म्यांमार, श्रीलंका और थाईलैंड जैसे देश इससे नीचे हैं। ये भी पढ़ें- नोटबंदी से पेटीएम के मालिक बने अरबपति, मुकेश अंबानी फिर भी हैं देश के सबसे अमीर शख्स

सर्वे के हिसाब से सबसे अधिक रिश्वत पुलिस ने ली है। 85 फीसदी लोगों ने पुलिस को सबसे अधिक भ्रष्ट बताया है, जबकि 71 फीसदी ने धार्मिक नेताओं को भ्रष्ट कहा है, जबकि सिर्फ 14 फीसदी ने धार्मिक नेताओंको भ्रष्ट नहीं कहा है। पुलिस के बाद सबसे अधिक पांच श्रेणी के लोगों ने रिश्वत ली है। इन श्रेणियों में सरकारी अधिकारी (84 फीसदी), कारोबारी अधिकारी (79 फीसदी), स्थानीय पार्षद (78 फीसदी), सांसद (76 फीसदी) और इनकम टैक्स अधिकारी छठे स्थान पर हैं। इस सर्वे में भाग लेने वाले करीब 38 फीसदी लोगों ने माना है कि उन्होंने रिश्वत दी है।

Comments
English summary
69 percent people of india has to pay bribe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X