क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिर्फ पैसे नहीं, सिंधु पर हुई ट्वीट्स की भी बारिश

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाली शटलर पीवी सिंधु के उम्दा प्रदर्शन विभिन्न राज्यों और संस्थाओं से ईनाम की बरसात तो हो ही रही है साथ ही शुक्रवार को हुए फाइनल मुकाबले के दौरन 6 लाख 30 से अधिक ट्वीट भी सिंधु के लिए बरसे।

गौरतलब है कि स्पेन की कैरोलिना मरीन के खिलाफ फाइनल खेल रही सिंधु मैच हार गई थी फिर भी रजत पदक उनके नाम रहा।

रियो से देश लौटीं पीवी सिंधु, हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

ट्विटर इंडिया के अनुसार शुक्रवार की रात बहुत खास रही। इस दौरान 6 लाख 30 हजार से अधिक ट्वीट हुए।

इसमें सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, पत्रकार स्मिता प्रकाश, सुपर स्टार रजनीकांत और भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक और रिट्वीट किया गया।

ये लिखा था पीएम मोदी ने

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा था, सिल्वर मेडल के लिए आपको मुबारकबाद पीवी सिंधु । पीएम के इस ट्वीट को 16 हजार लोगों ने रिट्वीट किया और 38 हजार लोगों ने लाइक किया।

वहीं कोहली ने अपने वीडियो ट्वीट में कहा था कि मैं आपको भारत के लिए रजत पदक पक्का करने की शुभकामना देता हूं। उनके इस ट्वीट को 5000 लोगों ने जहां रिट्वीट किया वहीं 19 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

पत्रकार स्मिता प्रकाश ने अपने ट्वीट में लिखा था कि सिंधु ने न सिर्फ अपनी प्रतिद्वंदी को गले लगाया बल्कि उसका रैकेट भी उठाया। स्मिता के इस ट्वीट को 909 लोगों ने जहां रिट्वीट किया वहीं इसे 1 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।

सुपरस्टार ने किया सबको पार

निशानेबाजी में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल कर चुके अभिनव बिंद्रा ने अपने ट्वीट में कहा था, 'मैं पिछले एक हफ्ते के पहले के बजाय आज ज्यादा दुखी हूं। पीवी सिंधु बहुत अच्छा खेली, तुम मेरे लिए प्रेरणा हो।'

जानिए क्‍या खाती-पीती हैं सिंधु जिससे रहती हैं चीते जैसी एक्टिव?

बिंद्रा के इस ट्वीट को 2 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया और 4 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।

वहीं सुपरस्टार रजनीकांत के ट्वीट को सबसे अधिक 21 हजार लोगों ने रिट्वीट किया और 45 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया। अपने ट्वीट में रजनीकांत ने कहा था 'पीवी सिंधु आपको सलाम।'

जानें भारत को ओलंपिक्स में मैडल दिलाने वाली इन महिला खिलाड़ियों के बारे में, देखें वीडियो

Comments
English summary
630,000 Tweets about Pvsindhu1 performance on Friday in rio olympics
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X