क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#KashmirUnrest:घाटी में कर्फ्यू के 50 दिन पूरे, जानिए टाइमलाइन

Google Oneindia News

श्रीनगर। शनिवार को कश्‍मीर में कर्फ्यू के 50 दिन पूरे हो गए। आठ जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद हिंसा और अशांति का जो तांडव शुरू हुआ, उसमें अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। बुरहान वानी की मौत के बाद कश्‍मीर में कुछ लोगों ने उसे 'शहीद' और कश्‍मीर की लड़ाई को 'आजादी की लड़ाई' करार दिया।

Kashmir unrest 50 days

पढ़ें-कश्‍मीर में बच्‍चे खिलौने वाली एके-47 लेकर जा रहे रैलियों में!पढ़ें-कश्‍मीर में बच्‍चे खिलौने वाली एके-47 लेकर जा रहे रैलियों में!

जुलाई में इंटरनेट से लेकर अखबार तक बंद

  • 7 जून- हिजबुल कमांडर बुरहान वानी ने एक नया वीडियो जारी किया और सैनिक पंडित कॉलोनियों पर आतंकी हमले की धमकी दी।
  • 8 जुलाई- जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस और राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के ऑपरेशन में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत।
  • 9 जुलाई-कश्‍मीर घाटी में विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत 11 प्रर्दशनकारियों की मौत और 120 लोग घायल, अमरनाथ यात्रा रोकी गई। इंटरनेट और मोबाइल सर्विसेज को बंद।
  • 10 जुलाई-वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने कहा कि उन्‍हें काफी संतोष है कि उनके बेटे को शहादत हासिल हुई।
  • 12 जुलाई-गोली लगने की वजह से दिल्‍ली युनिवर्सिटी के छात्र की मौत के बाद हिंसा में हुईं मौतों का आंकड़ा 32 तक पहुंचा।
  • 13 जुलाई-दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक उच्‍चस्‍तरीय मीटिंग की। उन्‍होंने घाटी में सुरक्षा बलों की तैनाती का आदेश दिया साथ ही सुरक्षाबलों से नरमी बरतने की कहा।
  • 14 जुलाई- कोकेरनाग जहां पर वानी मारा गया वहां भीड़ ने एक घर को लगाई आग। घाटी के दूसरे हिस्‍सों में भी विरोध प्रदर्शन शुरू।
  • 15 जुलाई- कुलगाम के यारीपुर पुलिस स्‍टेशन पर ग्रेनेड अटैक 15 पुलिसकर्मियों की मौत और पांच घायल हुए!
  • 16 जुलाई- सरकार ने सूचना के इंफॉर्मेशन ब्‍लैक आउट का नोटिस जारी किया। अखबार की प्रिंटिग पर रोक।
  • 17 जुलाई- कश्‍मीर में केंद्र सरकार ने 2,000 अतिरिक्‍त बलों को रवाना किया।
  • 18 जुलाई- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घाटी में हिंसा के लिए पाकिस्‍तान को दोषी ठहराया। वहीं राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने घाटी के हालातों की तुलना 90 के दशक से कर डाली।
  • 19 जुलाई-सेना ने साउथ कश्‍मीर में हुई फायरिंग की घटना में इंक्‍वॉयरी के आदेश दिए जिसमें तीन नागरिकों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 42 तक पहुंच गया था।
  • 20 जुलाई-सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग श्रीनगर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लेने पहुंचे। घाटी के अखबारों के मालिकों और संपादकों ने मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया।
  • 21 जुलाई- घाटी में कर्फ्यू का 13वां दिन और मौत का आंकड़ा 45 तक पहुंचा। बांदीपोर, बडगाम, गांदरबल और बारामूला में कुछ स्‍कूल खोले गए।
  • 24 जुलाई-श्रीनगर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। साथ ही पैलेट गन के प्रयोग से बचने को कहा।
  • 26 जुलाई- हालातों में सुधार देखते हुए अनंतनाग को छोड़कर घाटी के सभी इलाकों से कर्फ्यू हटा लेकिन धारा 144 को लागू रखा गया। सभी शैक्षणिक संस्‍थाओं को बंद रखने का आदेश दिया गया। अलगाववादियों के मार्च को देखते हुए कर्फ्यू फिर से लगाया गया।
  • 29 जुलाई- हालात और बिगड़ और कई जगहों से हिंसा की खबरें आईं जिनमें 130 लोग घायल हुए। यूएन मिलिट्री ऑब्‍जर्व्‍स ग्रुप के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए तो 70 जगहों पर पत्‍थरबाजी की घटनाएं हुईं।

पढ़ें-पोप से लेकर काबा के इमाम तक को चिट्ठीपढ़ें-पोप से लेकर काबा के इमाम तक को चिट्ठी

16 अगस्‍त-पांच प्रदर्शनकारियों की मौत। जिसमें चार की मौत बडगाम के बीरवाह में हुई तो एक अनंतनाग में मारा गया।
17अगस्‍त- इंडियन आर्मी की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन में एक व्‍यक्ति की मौत।
19 अगस्‍त-सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 120 लोग घायल हुए। सुरक्षाबलों ने लगातार छठवें हफ्ते श्रीनगर की जामिया मस्जिद में शुक्रवार का नमाज पर रोक जारी रखी।
21 अगस्‍त-श्रीनगर में आंसू गैस का गोला लगने पर एक युवा की मौत और 70 लोग घायल। अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा में आजादी रैलियां जिसमें 40,000 लोग सिर्फ शोपियां रैली में इकट्ठा हुए।
21 अगस्‍त- घाटी में 12 वर्षों के बाद बीएसएफ की तैनाती हुई।
22 अगस्‍त-पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
23 अगस्‍त-स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स ने अपने घरों पर हुए हमले के बाद पद से इस्‍तीफा दिया।
24 अगस्‍त-राजनाथ सिंह ने कश्‍मीर में सुरक्षा का जायजा लिया। पुलवामा में एक और व्‍यक्ति की मौत।
25 अगस्‍त-राजनाथ सिंह ने घाटी में पैलेट गन की जगह मिर्ची के गोले का प्रयोग करने का आदेश दिया।
26 अगस्‍त-कर्फ्यू के 50 दिन पूरे होने पर मुख्‍समंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

Comments
English summary
Unrest and curfew in Kashmir enters in its 50th day. Valley is in trouble from 8th July, after the death of Hizbul Mujahideen Commander Burhan Wani.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X