क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Shocking: 45 प्रतिशत टीएनएज लड़कियां हर साल होती हैं अनचाहे गर्भ की शिकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज जमाना बहुत ज्यादा मार्डन हो गया है, आज छोटे-छोटे बच्चों को वो चीजें पता होती हैं जिन्हें हमनें अपने युवाकाल से सीखा था, भागते और बदलते वक्त के लिए यह बहुत ज्यादा जरूरी भी है।

My Voice: कंप्यूटर ज्ञान से पहले बच्चों को 'सेक्स-एजुकेशन' दिलवाओ पीएम जी

लेकिन आज भी देश में ज्यादातर अभिभावक ऐसे हैं जो अपने बच्चों को ह्यूमन और फिजिकल रिलेशन के बारे में ना तो खुलकर बताते हैं और ना ही इस विषय पर उनके प्रश्नों का सही जवाब देते हैं जिसके कारण हमारा टीन एज भटक रहा है जो कि उसके और समाज दोनों के लिए खतरे की घंटी है।

<strong>यौन-शोषण से अपने बच्चों को बचाने के लिए जरूर पढ़ें यह बातें</strong>यौन-शोषण से अपने बच्चों को बचाने के लिए जरूर पढ़ें यह बातें

इस बारे में एक सर्वे किया गया जिसमें चौंकाने वाली बातें निकलकर सामने आयीं कि देश की 45 प्रतिशत टीएनएज गर्ल हर साल अनचाही गर्भ की शिकार होती हैं और वो बिना अपने मां-बाप को बताये अपना गर्भपात कराती हैं।

इस सर्वे की और भी हैरान कर देने वाली बातें हैं जो कि निम्नलिखित हैं..

  • 30 प्रतिशत टीनएजर अपने मां-बाप से अपनी समस्याएं कहने में संकोच करते हैं, इस कारण वो भ्रमित होते हैं और मुसीबतों के शिकार होते हैं, इसके पीछे कारण घर का माहौल दोस्ताना ना होना बताया गया है।
  • 67 प्रतिशत स्कूली टीनएज बच्चे परीक्षा के मामले में अपने पैरेंटस से झूठ बोलते हैं।
  • 45 प्रतिशत टीएनएज गर्ल हर साल अनचाही गर्भ की शिकार होती हैं जो कि बिना अपने मां-बाप को बताये अपना गर्भपात कराती है।
  • 21 प्रतिशत टीएनएज लड़के-लड़कियां नेट पर अनजाने लोगों से शारीरिक सुख के बारे में बातें करते हैं और दिशा भ्रमित होते हैं।
  • हर पांच में से एक टीन एज लड़का चोरी-छुपे सिगरेट पीता है तो स्मोक करने वाली लड़कियां की भी संख्या 5 में से 3 ही है।
  • हर पांच में से तीन लड़के-लड़कियां स्कूल-कॉलेज में अपने दोस्त को 'किस' या उसके 'प्राईवेट पार्टस' को देख चुके होते हैं।

आगे की खबर स्लाइडों में

एडल्ट फिल्मों के प्रति बहुत ज्यादा क्रेज

एडल्ट फिल्मों के प्रति बहुत ज्यादा क्रेज

13 साल के टीनएज लड़के-लड़कियों में एडल्ट फिल्मों के प्रति बहुत ज्यादा क्रेज होता है।

मोबाइल गेम

मोबाइल गेम

47 प्रतिशत टीनएज खाली समय में मोबाइल गेम खेलते हैं।

चैटिंग

चैटिंग

52 प्रतिशत टीनएज अपोजिट लिंग के साथ सोशल साइट पर रात में चैटिंग करना पसंद करते हैं।

 दोस्त को 'किस'

दोस्त को 'किस'

हर पांच में से तीन लड़के-लड़कियां स्कूल-कॉलेज में अपने दोस्त को किस या उसके प्राईवेट पार्टस को देख चुके होते हैं।

मां-बाप गंभीरता से सोचें

मां-बाप गंभीरता से सोचें

यह बातें Seventeen Survey में निकल कर आयी हैं जिन पर मां-बाप को गंभीरता से सोचना जरूरी है।

Comments
English summary
45 per cent teenage girls would prefer to terminate unwanted pregnancies without telling their parents said new survey.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X