क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये है बिना पानी वाला मौत का कुआं, इसमें समा चुके हैं कई लोग

By Mukund Kumar Singh
Google Oneindia News

कैमूर (मुकुन्द सिंह) अधिकतर लोग कुएं से पानी निकाला करते है, लेकिन बिहार में एक कुंआ ऐसा है, जहां से पानी नहीं बल्कि मौत निकालती हैं। आप शायद आप कंफ्यूज हो रहे होंगे कि आखिर कुएं से पानी की जगह से मौत कैसे निकलती है? हम आपको बताते चलें कि बिहार के कैमूर जिला के भभुआ के चांद थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में स्थित ये है बिना पानी वाला मौत का कुआं , इसमें जो कोई भी गया वापस नहीं लौटा,क्योंकि इस कुएं से पानी नहीं बल्की जहरीली गैस निकलती है। जो लोगों को अपने आगोश में ले कर उसे मौत की नींद सुला देती है।

well

आपको बताते चलें की भभुआ के चांद थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव मे पंपिंग सेट ठीक करने के लिए इस कुएं मे बारी-बारी से घुसे तीन लोगों की मौत जहरीली गैस के कारण हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। वही मौत से नाराज ग्रामीणों ने चांद भभुआ मुख्य सड़क को कई घंटे जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे । इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भभुआ एस डी एम लखन प्रसाद और थाना अध्यक्ष सरोज कुमार के काफी समझाने बुझाने तथा मृतकों के परिजनों को मुआवजा के रूप में प्रतिव्यक्ति 4 लाख रुपए देने की घोषणा की गई तब जाकर लोगों ने सड़क जाम से मुक्ति मिली ।

वही मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पिपरिया निवासी राम सागर राम बिजली पंप ठीक करने के लिए अपने कुएं में उतरे थे जो जहरीली गैस के कारण उसी मे बेहोश हो गए। कुछ देर बाद पंचम राम नामक व्यक्ति उसे खोजने के लिए कुएं में गया तो वह भी बाहर नहीं निकला। जिसे देख एक और व्यक्ति कुएं में गया तो वह भी गया ही रह गया।

इन तीनों के कुएं से बाहर नहीं निकलने के बाद लोग काफी परेशान हो गए और मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस को दी। वही इन सभी लोगों को देखने के लिए एक और नौजवान कुएं में कूदा तो वहां का नजारा देख आश्चर्य चकित रह गया। पहले से कुएं में गय तीन व्यक्ति मूर्छित अवस्था में पड़े हुए थे। वहीं कुएं से जहरीली गैस निकल रही थी । इस गैस को देखने के बाद वह किसी तरह बाहर निकला और इस तरह की बात सभी को बताई। तब जाकर लोगों ने कई सिलेंडर से कुएं में ओक्सीजन छोरी फिर गांव के ही प्रदीप सिंह ने आक्सीजन मास्क लगाकर रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर शवों को बाहर निकाला।

Comments
English summary
3 People died one by one after inhaling poisonous gas discharge in a Well in kaimur district of Bihar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X