क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कौन है मुंबई को खून से लथपथ करने वाला याकूब मेमन?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज 1993 के मुंबई बम विस्फोट के दोषी याकूब मेमन का डेथ वारंट निकला है जिसका इंतजार पिछले 22 सालों से हो रहा था। अपने धमाकों से मुंबई को दहलाने वाले याकूब को अब 30 जुलाई को सुबह 7 बजे नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दी जाएगी।

आईये जानते हैं कौन है मायानगरी मुंबई को खून से रंगने वाला याकूब मेनन?

  • याकूब मेनन का पूरा नाम याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन है।
  • याकूब मेनन आज से 22 साल पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट था।
  • गिरफ्तारी के वक्त याकूब इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से एम भी कर रहा था।
  • याकूब ने जेल से ही अपनी पढ़ाई जारी रखी और साल 2013 में उसने इग्नू से अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन पास किया।
  • इस समय भी वो इग्नू से ही राजनीति शास्त्र की पढ़ाई कर रहा है।
  • याकूब मेमन परिवार का सबसे पढ़ा-लिखा इंसान है।
  • याकूब को नेपाल पुलिस ने काठमांडू बार्डर से गिरफ्तार करके भारत की सीबीआई की क्राइम ब्रांच को सौंपा था।
  • वो 12 मार्च 1993 को हुए मुंबई ब्लास्ट का दोषी है, इस धमाके में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 713 ज्यादा लोग जख्मी हो गये थे।
  • 1993 में मुंबई में हुए इस ब्लास्ट में कथित रूप से दाउद इब्राहिम, टाइगर मेमन और उसके भाई अयूब मेमन मुख्य षड़यंत्रकारी थे और इन्हें मोस्ट वांटेड अपराधी घोषित किया गया है।
  • याकूब को साल 2007 में टाडा कोर्ट ने मौत की सजा सुनायी थी, जिसके बाद याकूब ने हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति के पास अपनी सजा की माफी के लिए अपील की थी।
  • लेकिन सारे प्रयास विफल होने के बाद उसने क्यूरेटिव याचिका का सहारा लिया लिया जिसमें फांसी से पहले अपराधी की याचिका पर सुनवाई की जाती है।
  • कहा जाता है कि याकूब ने यह सब मुंबई धमाके के मास्टर माइंड टाइगर मेनन के कहने पर किया था जो कि याकूब का बड़ा भाई है जो कि आज तक पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है।
  • वैसे पुलिस के मुताबिक मुंबई धमाके में याकूब के ही परिवार के चार लोग शामिल थे।
  • याकूब ने अपनी मर्सी याचिका में हमेशा कहा कि वह केवल धमाकों की साजिश का हिस्सा था लेकिन उसने धमाका करने में अपने बड़े भाई की कोई मदद नहीं की इसलिए उसके साथ नरमी से पेश आना चाहिए।
  • इस मामले में विशेष टाडा कोर्ट ने 10 अन्य दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी लेकिन उसे सुप्रीम कोर्ट ने उम्र कैद में बदल दिया था।

Comments
English summary
The Maharashtra government plans to hang Yakub Memon, convicted in the 1993 Mumbai serial bomb blasts case, at 7 am on July 30 if the Supreme Court turns down his mercy plea on July 21.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X