क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेसमेंट में खड़ी कर दी 100 करोड़ डॉलर की कंपनी

  • कार्ल रोड्रिग्स ने सपनों को पूरा करने के लिए नौकरी छोड़कर शुरू की थी कंपनी.
  • आज वे 100 करोड़ डॉलर की कंपनी के मालिक हैं.
  • अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया.

 

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बेसमेंट में खड़ी कर दी 100 करोड़ डॉलर की कंपनी

कनाडा के कार्ल रोड्रिग्स ने अपने सपनों को सच करने के लिए खुद की फर्म शुरू की और आज वे 100 करोड़ डॉलर की कंपनी के मालिक हैं.

एक कामयाब आईटी कंसल्टेंट के रूप में काम कर रहे रोड्रिग्स कुछ नया करना चाहते थे, अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने एक दिन अचानक नौकरी से इस्तीफा दे दिया.

रोड्रिग्स के इस फैसले को सभी ने पागलपन बताया. उनके परिवार और दोस्तों ने कहा कि वे इस तरह अपनी जमी-जमाई नौकरी छोड़कर बहुत बड़ी ग़लती कर रहे हैं. लेकिन रोड्रिग्स ने फैसला कर लिया था कि अब दूसरों के लिए काम करने की बजाय वे अपना कुछ शुरू करेंगे.

बेसमेंट में शुरू किया ऑफिस

शुरुआत में बेसिक आइडिया की कमी की समस्या उनके सामने आई, साथ ही उनकी पत्नी की चिंताएं और सास का हमेशा ताने सुनाना भी उन्हें परेशान करता रहा. इन सबसे दूर होने के लिए उन्होंने साल 2001 में मिस्सिसाउगा के कानाडियन सिटी स्थित अपने घर में खुद को कैद कर लिया. रोड्रिग्स ने अपने ऑफिस के रूप में घर के बेसमेंट को चुना और शुरू कर दिया अपने सपनों को तलाशना.

आवाज बदलकर लिया पहला बड़ा ऑर्डर

महीने भर घंटों काम करने के बाद रोड्रिग्स के दिमाग़ में एक आइडिया आया. वे एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाने पर विचार करने लगे जो कस्टमर्स को लैपटॉप के जरिए मोबाइल को संचालित करने में मदद कर सके. उन्होंने अपनी कंपनी का नाम रखा 'सोटी'. 12 महीनों की मेहनत के बाद एक दिन रोड्रिग्स को यूके के सबसे बड़े सुपरमार्केट ग्रुप का कॉल आया जिसके बाद रोड्रिग्स की दुनिया ही बदल गई.

55 साल के रोड्रिग्स उस फोन कॉल को याद करते हुए बताते हैं कि जब उन्हें यूके की फर्म ने कॉल किया तब वे बेसमेंट में अकेले मौजूद थे, उस फर्म ने पूछा कि वे सेल्स के किसी आदमी से बात करना चाहते हैं, रो़ड्रिग्स ने थोड़ी देर में अपनी आवाज़ बदलकर उन फोन कॉल को रिसीव किया और इस तरह उन्हें 20,000 यूनिट का पहला बड़ा ऑर्डर मिला.

पाकिस्ताना में जन्मे, गोवा से है रिश्ता

इसके बाद सोटी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, इस समय इस फर्म का सालाना रेवेन्यू 80 मिलियन डॉलर पहुंच चुका है. इसके बावजूद आज तक रोड्रिग्स ने अपनी कंपनी में किसी बाहरी निवेश को शामिल नहीं किया, उनकी कंपनी पर पूरी तरह से उनका और उनकी पत्नी का मालिकाना अधिकार है.

साल 2006 में उन्हें माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से भी कंपनी सौंपने का ऑफर मिला, लेकिन रोड्रिग्स ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वे अपनी कंपनी को उनके बराबर ही बड़ा बनाना चाहते हैं.

रोड्रिग्स का जन्म पाकिस्तान के एक रोमन कैथोलिक परिवार में हुआ, जिसकी जड़े गोवा की पुर्तगाली कॉलोनी से हैं. जब रोड्रिग्स 11 साल के थे तब उनका परिवार कनाडा चला गया. उन्होंने टोरंटो यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और गणित की डिग्री प्राप्त की. उसके बाद 2001 तक कंसल्टेंट रूप में काम करते रहे.

नियुक्ति के लिए नहीं मांगते एक्सपीरियंस

रोड्रिग्स कहते हैं कि उनकी कंपनी के सभी सीनियर मैनेजर अपने-आप में सीईओ हैं, उन्हें इस कंपनी को अपना समझकर चलाना है. अपनी कंपनी में बेहतर कंप्यूटर प्रोग्रामर रखने के लिए उन्होंने किसी प्रकार के अनुभव की मांग नहीं रखी, वे सिर्फ कर्मचारी की कल्पनाशक्ति को परखते हैं. सोटी ने यूक्रेन से अपने परिवारों के साथ कनाडा आए 20 प्रोग्रामरो भी नियुक्त किया है.

आज उनकी कंपनी की वैल्यू 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा है, उनके पास दुनियाभर से 17,000 बिजनैस कस्टमर हैं और क़रीब 22 देशों में उनके 700 कर्मचारी हैं.

रोड्रिग्स कहते हैं कि आज शायद उनकी कामयाबी को देखकर उनकी सास उन पर गर्व करती होंगीं.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
$ 100 million company set up in the basement.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X