क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्बला की जमीन पर कब्जा किया कांग्रेसी ने परेशान हुई पूरी दिल्ली

Google Oneindia News

10 hour traffic jam on NH-24 brings chaos to Delhi
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। राजधानी दिल्‍ली में जोरबाग स्थित कर्बला की भूमि पर अवैध कब्‍जे को लेकर चल रहा घमासान सोमवार को उग्र रूप ले लिया और सड़क पर उतर आया। परिणाम ये रहा कि हजारों प्रदर्शनकारियों ने करीब 10 घंटे तक यूपी से राजधानी दिल्ली के मुख्य प्रवेश द्वार एनएच-24 की रफ्तार रोक दी।

बताया जा रहा है कि कर्बला की जमीन पर किसी कांग्रेसी नेता का कब्जा है। प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया और एक मारुति स्विफ्ट को भी जलाने की कोशिश की गई। ऑफिस छूटने का वक्‍त होने के कारण यूपी बॉर्डर पर लगी जाम ने पूरी दिल्‍ली की चींख निकाल दी। लोग सड़कों पर कैद हो गये और यूपी गेट से निजामुद्दीन तक वाहनों की कतारें लग गईं।

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी (जिनमें अधिकतर शिया मुस्लिम थे) यूपी से राजधानी दिल्ली में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के घर का घेराव करने जा रहे थे। यूपी बॉर्डर पर पुलिस द्वारा रोकने के बाद प्रदर्शनकारी भड़क उठे। हिंसा में कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें भी आईं। तुरंत ही, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले हाईवे के दोनों तरफ भीषण जाम की स्थिति बन गई। कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। कई लोग बिना खाने-पीने की चीजों के ही गाड़ियों-बसों में घंटो फंसे रहे।

पीक आवर्स के वक्त, ट्रैफिक को गाजीपुर से चौधरी चरण सिंह मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया लेकिन इसपर भी लोगों को राहत नहीं मिली। मार्ग परिवर्तित करने से डीएनडी समेत कालिंदी कुंज तथा आइटीओ के अलावा वजीराबाद पुल पर भी जाम के हालात बन गए। सड़कों पर फंसे लोग निरुपाय थे तो पुलिसकर्मी बेबस। यातायात पुलिस का पूरा अमला सड़कों पर था। लेकिन व्यस्त समय में वाहनों के रेले में वह कुछ नहीं कर पा रहे थे। रात दस बजे यातायात पुलिस अधिकारियों ने एनएच 24 को खोलने का ऐलान किया लेकिन देर रात तक सड़कों पर लोग जाम से जूझते रहे।

क्या है कर्बला विवाद

दिल्ली में जोरबाग स्थित दरगाह शाह-ए-मर्दा प्रबंधक कमिटी व जोरबाग बड़ा कर्बला (वक्फ) की जमीन को लेकर सालों से शिया समुदाय व राजधानी नर्सरी के संचालक के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। यह मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। दो दिन पूर्व मौलानाओं ने वक्फ बचाओ का नारा देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास का घेराव करने का ऐलान किया था।

Comments
English summary
Commuters had a harrowing time on Monday after protests on the Delhi-UP border blocked traffic on NH-24 that leads to Mayur Vihar Phase II, Indirapuram and Vaishali for over 10 hours.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X