क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश के सबसे लंबे टनल की 10 खास बातें जानें यहां, जिसका उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

यूपीए शासन में देश के सबसे लंबे टनल के बनने की शुरुआत हुई। इस टनल के जरिए यात्रियों की काफी बचत होगी, जिसमें ईंधन, समय और भी बहुत कुछ शामिल है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। चेनानी-नशरी टनल, भारत का सबसे लंबा हाईवे टनल, जो जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर स्थित है उसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को करेंगे। आइए आपको इस प्रोजेक्ट के बार में 10 खास बात बातें बताते हैं।

देश के सबसे लंबे टनल की 10 खास बातें जानें यहां, जिसका उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
  • इस टनल की पहली खासियत है कि यह 9.28 किलोमीटर लंबा है। दुनिया का सबसे लंबा हाईवे टनल 24.51 किलोमीटर लंबा है जो नार्वे में स्थित है।
  • इस टनल के जरिए जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी 30.11 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिसकी मदद के 27 लाख रुपए का ईंधन हर रोज बचेगा।
  • हिमालय की नीचली रेंज पर 1200 मीटर की ऊंचाई पर बने इस टनल के जरिए दो शहरों के बीच का सफर करने में 2 घंटे कम लगेंगे।

लगे 3720 करोड़ रुपए

  • इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 3,720 करोड़ रुपए लगे, जो इसकी शुरूआती अनुमानित लागत से 1,200 करोड़ रुपए ज्यादा है।
  • इस प्रोजेक्ट पर काम यूपीए शासन काल के दौरान 23 मई 2011 को शुरू हुआ।
  • इस टनल में गाड़ी की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और हेडलाइट्स लो बीम पर रखनी होंगी।
  • इस टनल का डायमीटर 13 मीटर, पैरलल इस्केप टनल का डायमीटर 6 मीटर और इसमें 300 मीटर के गैप पर 29 क्रॉस पैसेज बनाए गए हैं।
  • इस टनल में कंट्रोल कम्यूनिकेसन, वेंटिलेशन, वीडियो सर्विलांस, पावर सप्लाइ, एसओएस कॉल बॉक्स, फायर फाइटिंग और एफ सिग्नल रिपीटर की सुविधा मौजूद है।
  • यह टनल जम्मू श्रीनगर हाइवे के 286 किलोमीटर लंबे 4 लेन प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
  • इसकी मदद से नेशनल हाइवे पर हिम स्खलन, भू स्खलन सरीखी मुश्किलों का सामना करने वाले यात्री इस रूट का इस्तेमाल कर बच सकेंगे। साथ ही इस टनल के चलते पटनी टॉप,कुड और बटोट बायपास हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: <strong> </strong>योगी सरकार आते ही बड़े घोटाले का पर्दाफाश, बॉलीवुड गानों और सब्जियों के नाम पर राशन कार्डये भी पढ़ें: योगी सरकार आते ही बड़े घोटाले का पर्दाफाश, बॉलीवुड गानों और सब्जियों के नाम पर राशन कार्ड

English summary
10 facts about the India’s longest Chenani-Nashri tunnel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X