क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमित शाह बोले, सर्जिकल स्ट्राइक का दावा हमने नहीं सेना ने किया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कुछ सियासी दलों के सवाल उठाने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने का फैसला लिया था। लेकिन कुछ दल इस पर सवाल उठा रहे हैं। जो बेहद गलत है। ये जवानों का अपमान है। शहीदों का अपमान है।

amit shah

राहुल गांधी पर बीजेपी चीफ अमित शाह का बड़ा हमला

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हम इस मुद्दे पर सियासत नहीं करना चाहते। लेकिन जिस तरह से कुछ दल सर्जिकल स्ट्राइक को संदेह के दायरे में ला रहे हैं ये गलत है। इससे सियासी दलों को दूर रहने की अपील अमित शाह ने की है।

<strong>जवानों के खून की दलाली वाले बयान पर अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी को लपेटा</strong>जवानों के खून की दलाली वाले बयान पर अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी को लपेटा

अमित शाह ने कहा कि इसकी शुरूआत आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की थी। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर केजरीवाल के बयान के बाद पाकिस्तान में वह ट्विटर ट्रेंड में ऊपर आ गए हैं।

अमित शाह ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी कांग्रेस उपाध्यक्ष को घेरा जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं।

राहुल गांधी का बयान जवानों का अपमान हैं: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी का ये बयान जवानों का अपमान है। जवानों के खून का कोई मोल नहीं है। कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को राहुल गांधी का ये बयान दर्शाता है।

<strong>राहुल गांधी का पीएम पर हमला, बोले-जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं मोदी</strong>राहुल गांधी का पीएम पर हमला, बोले-जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं मोदी

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि दलाली शब्द कांग्रेस तक ही सीमित है। लेकिन जिस समय देश में बड़ा खतरा मंडरा रहा हो। सेना के जवान आतंकियों और देश के दुश्मनों से लड़ रहे हैं। ऐसे में ये बयान उनके मनोबल को गिराने वाला है।

शाह बोले, दलाली चीजों की होती है

अमित शाह ने कहा कि पूरा देश, देश की सरकार और भारतीय जनता पार्टी जवानों पर पूरा भरोसा करते हैं। उनकी बुलेट्स पर भरोसा करते हैं। देश के जवानों का कोई अपमान नहीं कर सकता।

<strong>जब राहुल गांधी के एक सवाल से शरमा गए राज बब्बर, फिर क्या हुआ?</strong>जब राहुल गांधी के एक सवाल से शरमा गए राज बब्बर, फिर क्या हुआ?

नरेंद्र मोदी सरकार सेना के साथ उनके लिए खड़ी है। सेना के काम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। अमित शाह ने इस दौरान मीडिया के सहयोग के लिए भी बधाई दी है।

Comments
English summary
bjp chief Amit shah targets rahul gandhi on his statement on pm modi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X