बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेटी की शादी का कार्ड लिए बैंक में खड़ा रहा पिता, मिले सिर्फ दस हजार

शादी के लिए 2.5 लाख रुपये निकालने की सुविधा होने के बावजूद बैंक ने किया इंकार।

By Rizwan
Google Oneindia News

बिहार। नोटबंदी के बाद शादियों में होने वाली भारी दिक्कत को देखते हुए सरकार ने शादी के लिए 2.5 लाख रुपये तक बैंक से निकालने की छूट दी है लेकिन बिहार में शादी का कार्ड दिखाने के बावजूद रुपये ना देने का मामला सामने आया है।

bank

8 नवंबर को पीएम मोदी के 500 और 1000 को नोटों पर पाबंदी के ऐलान के बाद कैश ना होने के चलते शादियों में होने वाली भारी दिक्कतों को देखते हुए सरकार की तरफ से एलान किया गया है कि शादी के लिए 2.5 लाख रुपये निकाले जा सकते हैं। इसके बावजूद शादी के लिए कैश निकालने में भी लोगों को धक्के खाने पड़ रहे हैं।

बैंक ने पुराने नोट के बदले दी 10 रुपये के सिक्कों की थैलियां, रकम निकली कमबैंक ने पुराने नोट के बदले दी 10 रुपये के सिक्कों की थैलियां, रकम निकली कम

बिहार के रक्सौल में एक मामला सामने आया है। रक्सौल के अरूण कुमार चौधरी का एचडीएफसी की स्थानीय शाखा में खाता है। वो वहां से 40000 हजार रुपये निकालना चाहते हैं। 24 नवंबर को उनकी बेटी की शादी है। अरुण हाथ में बेटी की शादी का कार्ड लेकर बैंक के चक्कर लगा रहे हैं।

मोदी सरकार की नोटबंदी बनी काल, अब तक 56 लोगों की हुई मौतमोदी सरकार की नोटबंदी बनी काल, अब तक 56 लोगों की हुई मौत

बैंक ने कहा, शादी के लिए 2.5 लाख देने का सर्कुलर नहीं मिला

बैंक का कहना है कि अरुण दस हजार रुपये ही बैंक से निकाल सकते हैं क्योंकि एक हफ्ते में एक खाते से 24 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं और वो 14 हजार रुपये पहले ही निकाल चुके हैं।

अरुण और कुछ दूसरे लोगों ने शादी के लिए 2.5 लाख रुपये देने के नियम की बात मैनेजर से कही तो उन्होंने साफ कर दिया कि हमने भी ये सब समाचारों में सुना है लेकिन आधिकारिक रूप से हमे कोई सर्कुलर इस संबंध में नहीं मिला है। इसलिए 40 हजार रुपये बैंक नहीं देगा।

नोटबंदी से हुई मौतों के लिए पीएम मोदी को श्राप लगेगा: शंकराचार्यनोटबंदी से हुई मौतों के लिए पीएम मोदी को श्राप लगेगा: शंकराचार्य

छोटे व्यापारी अरुण कुमार का कहना है कि उनके खाते में 44 हजार रुपये हैं, जिनकी इस समय उनको बेहद जरूरत है। उन्होंने कहा कि काफी पहले ही शादी के कार्ड बंट चुके हैं, 24 नवंबर को बेटी की बारात आनी है।

अरुण का कहना है कि शादी में अब एक हफ्ते का भी समय नहीं बचा है, ऐसे में हर पल उनकी चिंता बढ़ रही है कि ना जाने क्या होगा। शादी के लिए बैंक के नियम की बात पर वो कहते हैं कि हम कोई वकील तो हैं नहीं, शादी का कार्ड ले जाने को सबने कहा तो हम शादी कार्ड लेकर बैंक गए लेकिन पैसा नहीं मिला तो क्या करें।

Comments
English summary
Bank refuses Rs 40000 to father for daughter marriage in bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X