हैदराबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Video- देखिये कैसे एक बंदर ज्वेलरी शॉप में 20 मिनट बैठने के बाद ले उड़ा 10 हजार रुपए

Google Oneindia News

गुंटूर। आपने अक्सर चोरो को दुकानों में चोरी करते हुए देखा होगा, फिल्मों में आपने पालतू जानवरों को ऐसे कारनामे करते देखा होगा जिसपर आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन गुंटूर में एक बंदर ने ज्वेलरी शॉप से 10 हजार रुपए उड़ाकर दुकान मालिक के होश उड़ा दिये।

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में ज्वेलरी शॉप में जब बंदर घुसा तो किसी को भी इस बात का यकीन नहीं था कि वह 10 हजार रुपए की गड्डी ले उड़ेगा। वह जैसे ही दुकान में घुसा उसने केला लेने की बजाए उसे फेंक दिया और वह उस जगह जा पहुंचा जहां ड्रॉर में पैसे रखे थे। बंदर ने बकायदा ड्रॉर को खोला और उसमें रखी 10 हजार रुपए की गड्डी को ले उड़ा। दुकान मालिक ने जब बंदर को केला देकर उसे रोकने की कोशिश की तो वह उसे लेने की बजाए पैसे लेकर भाग गया।

VIDEO: भोले बाबा के इस मंदिर में बंदरों की होती है दारू पार्टी, चखने के साथ जमकर पीते हैं शराबVIDEO: भोले बाबा के इस मंदिर में बंदरों की होती है दारू पार्टी, चखने के साथ जमकर पीते हैं शराब

दुकान मालिक ने बताया कि बंदर तकरीबन 20 मिनट तक काउंटर पर बैठा रहा और उसने कैश काउंटर खोला और उसमें से 10 हजार रुपए की गड़ी अपने मुंह में दबाकर ले उड़ा। बंदर की यह पूरी हकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है जिसमें वह दुकान के भीतर आते हुए देखा जा सकता है। दुकान मालिक ने बंदर को दौड़ाने की भी कोशिश की जब वह पैसे लेकर भाग रहा था।

इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आये है जिसमें बंदर दुकानों और मंदिरों में चोरी करते हैं। वृंदावन के मंदिर में एक बंदर ने एक व्यक्ति का पर्स लेकर चंपत हो गया और इसके बाद वह पैसे हवा में उड़ाने लगा। मुंबई के बोरीवली में भी ऐसा एक मामला सामने आया था जहां एक भक्त ने जैसे ही बांके बिहारी मंदिर में अपनी पूजा को खत्म किया तो बंदरिया उसका पर्स लेड़ी थी।

Comments
English summary
Monkey seen robbing 10 thousand rupees in a Jewellary shop. This incident took place in Andhra Pradesh Guntur. Shopkeeper tried to stop the monkey but failed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X