हैदराबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हैदराबाद में IT और CBI ने मारा छापा, नई करेंसी में 17.02 लाख रुपए की नकदी बरामद

हैदराबाद के कई इलाकों में छापेमारी की गई।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

हैदराबाद। आयकर विभाग और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश स्थित हैदराबाद के कई इलाकों में छापा मारा।

इस दौरान सीबीआई ने कागजात, लैपटॉप, मोबाइल फोन और 2,000 रुपए के नए करेंसी नोट के 17.02 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

2000

देश में पिछले 70 साल में कुछ भी सामान्य नहीं कहा जा सकता: जेटलीदेश में पिछले 70 साल में कुछ भी सामान्य नहीं कहा जा सकता: जेटली

4 लोग गिरफ्तार

सीबीआई ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। वहीं आयकर विभाग ने हैदराबाद के एक व्यवसायी के घर छापा मारा जिसने 9,800 करोड़ का खुलासा किया है।

बता दें कि इनकम डिक्लरेशन स्कीम के तहत बी. लक्ष्मण राव ने 9,800 करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा की थी।

इससे पहले मंगलावर (6 दिसंबर) को बताया गया था कि नोटबंदी के बाद से कालेधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आय‍कर विभाग के सामने टैक्‍स देने वालों ने 2000 करोड़ रुपए के कालेधन का खुलासा किया है।

आयकर विभाग करीब 400 मामलों की छानबीन के दौरान 130 करोड़ रुपए नगद और ज्‍वैलरी के अलावा 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

किए गए हैं और भी छापे

सीबीडीटी ने इनकम टैक्‍स अधिनियम के मुताबिक कार्रवाई करने के लिए कई मामलों को ईडी और सीबीआई के पास भेज दिया है। सीबीआई और ईडी इसमें अपराधिक मामलों की जांच करेंगे और जरूरी कदम उठाएंगे।

बनारस में मोदी पर हमलावर हुए केजरीवाल, कहा- विमुद्रीकरण से बढ़ गई रिश्वतखोरीबनारस में मोदी पर हमलावर हुए केजरीवाल, कहा- विमुद्रीकरण से बढ़ गई रिश्वतखोरी

इस तरह के 30 मामलों को ईडी के पास भेजा जा चुका है। अब ये मामले सीबीआई के पास भेजे जा रहे हैं।

इनकम टैक्‍स की बेंगलुरू यूनिट ने इस दौरान सबसे ज्‍यादा 18 मामलों को ईडी के पास जांच के लिए भेजा है। ये सभी वो मामले हैं जिसमें इनकम टैक्‍स को 2000 रुपए के नए नोट बड़ी मात्रा में इनकम टैक्‍स ने बरामद किए हैं।

इसके अलावा मुंबई की यूनिट ने 80 लाख रुपए, लुधियाना डिवीजन ने 72 लाख रुपए, हैदराबाद ने 95 लाख रुपए, पुणे में 20 लाख रुपए के नए नोट पकड़े थे।

Comments
English summary
Demonetisation- Income Tax and CBI raids in Hyderabad,Andhra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X