कानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महिला जज ने दो साल छोटे प्रेमी से किया था विवाह, चंद महीनों बाद रहस्यमय मौत

Google Oneindia News

कानपुर। कानपुर देहात कोर्ट में ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह की सनसनीखेज हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। प्रतिभा सिंह ने इसी साल जनवरी माह में अपने से दो साल छोटे अभिषेक सिंह से प्रेम विवाह किया था।

पाक को ललकारने वाले सेना के जवान को मिली मौत की धमकीपाक को ललकारने वाले सेना के जवान को मिली मौत की धमकी

कश्मीरी युवकों ने बचाई सेना के जवान की जान, वीडियो वायरलकश्मीरी युवकों ने बचाई सेना के जवान की जान, वीडियो वायरल

प्रतिभा सिंह का शव उनके सरकारी आवास पर पंखे से लटका हुआ था और उनके दोनों हाथों की नसें कटी हुई थी। लेकिन जो खास बात सामने आई है कि कमरे में किसी भी तरह का ब्लेड नहीं मिला है जिससे हाथ की नस काटी गई हो।

मजलिस में बुर्का पहनकर महिलाओं को छेड़ रहा था वीएचपी नेता, लोगों ने जमकर पीटामजलिस में बुर्का पहनकर महिलाओं को छेड़ रहा था वीएचपी नेता, लोगों ने जमकर पीटा

13 साल की बच्ची से 68 दिन उपवास कराने वाले परिवार पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा13 साल की बच्ची से 68 दिन उपवास कराने वाले परिवार पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा

तीन महीने की गर्भवती थी प्रतिभा

तीन महीने की गर्भवती थी प्रतिभा

लेकिन इस मौत के पीछे एक और बड़ी बात सामने आई है कि प्रतिभा के शरीर पर काफी चोट के निशान थे। उनके शरीर पर 18-20 चोट के निशान थे, यह निशान डंडे से मारने के हैं। हत्या से पहले प्रतिभा के संघर्ष करने के भी निशान मिले हैं। जिस वक्त प्रतिभा की हत्या की गई उस वक्त वह तीन महीने की गर्भवती भी थी।

पति-पत्नी के बीच हुई थी बहस

पति-पत्नी के बीच हुई थी बहस

प्रतिभा सिंह के पति ने पुलिस को बताया कि शनिवार को प्रतिभा दिल्ली आई थी लेकिन कुछ बहस के बाद वह वापस कानपुर चली गई। लेकिन जब वह रविवार को सुबह कानपुर पहुंचा तो घर का दरवाजा नहीं खुला जिसके बाद उसने लात मारकर घर का दरवाजा तोड़ा था।

पुलिस को पति पर शक

पुलिस को पति पर शक

अभिषेक ने बताया कि जब वह कमरे में घुसा तो उसने देखा कि प्रतिभा का शव पंखे से लटका हुआ है। लेकिन पुलिस अभिषेक की बात पर यकीन करना इसलिए मुश्किल हो रहा था कि उसने शव को पंखे से उतारने के बाद कंट्रोल रूम क्यों फोन किया। अभिषेक ने अपनी बेगुनाही का सबूत देने के लिए टोल रसीद, जीपीएस लोकेशन और तमाम उन लोगों को किए फोन की भी जानकारी दी है जिसके बारे में पुलिस ने उससे पहले पूछा नहीं था। पुलिस व फॉरेंसिक टीम इस बात को भी समझने की कोशिश कर रही है कि कैसे दोनों हाथ की नस कटने के बाद प्रतिभा खुद को फांसी लगा सकती है।

नौकर भी गायब हैं

नौकर भी गायब हैं

वहीं अभिषेक सिंह का कहना है कि प्रतिभा के घर पर एक नौकर व ड्राइवर हमेशा रहता था लेकिन जब वह घर पहुंचे थे तो वह गायब था। हालांकि पुलिस ने दोनों की तलाश की लेकिन अभी तक दोनों का पता नहीं है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है जिसके कहने पर प्रतिभा ने दोनों को काम पर रखा था। यहां गौर करने वाली बात यह है कि जिस ड्राइंग रूम में प्रतिभा का शव पंखे से लटका था वहां सोफे पर शराब व बीयर की कई बोतल रखी हुई थी। इस कमरे में एक दरवाजा था जो बाथरूम की ओर खुलता था और वह नौकर के कमरे की ओर भी खुलता था। ऐसे में पुलिस बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड को भी नहीं भूलना चाहती है और वह दोनों ही नौकरों की तलाश कर रही है।

पति, सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पति, सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रतिभा के घरवालों ने अभिषेक व उसके मा-बाप के खिलाफ तहरीर दी है और दोनों के पर प्रतिभा की हत्या का आरोप लगाया है। प्रतिभा के पिता का कहना हैकि शनिवार को एक नंबर से फोन आया था लेकिन कोई बात नहीं हो सकी। बात में पता चला कि यह नंबर प्रतिभा का ही ती। पिता का कहना है कि प्रतिभा कुछ कहना चाहती थी लेकिन किसी ने रोक दिया था ऐसे में कुछ अनहोनी की आशंका थी।

पिता ने लगाए गंभीर आरोप

पिता ने लगाए गंभीर आरोप

प्रतिभा के पिता का कहना है कि उनका दामाद प्रतिभा को हमसे मिलने नहीं देता था। उनकी बेटी कहती थी कि वह पति की इजाजत के बिना उनसे नहीं मिलेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिषेक हमें हमारी बेटी से मिलने नहीं देता था।

लखनऊ विश्वविद्यालय से किया था एलएलबी

लखनऊ विश्वविद्यालय से किया था एलएलबी

आपको बता दें कि प्रतिभा ने लखनऊ विश्वविद्यालय से इंटीग्रेटेड एलएलबी का कोर्स किया था जिसके बाद वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलएम का कोर्स करने चली गई थी। जिसके बाद उनका सेलेक्सन पीसीएस जे में हो गया था।

2013 में शुरु हुआ था प्रेम प्रसंग

2013 में शुरु हुआ था प्रेम प्रसंग

प्रतिभा को 2013 में अभिषेक से प्यार हो गया था जोकि दिल्ली में ही रहता था। लेकिन दोनों के प्रेम संबंध को लेकर दोनों ही परिवार वाले राजी नहीं थे। लेकिन परिवार के विरोध के बाद भी दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था।

परिवार को नहीं थी विवाह की जानकारी

परिवार को नहीं थी विवाह की जानकारी

अभिषेक के परिवार वालों का कहना है कि उन्हें इस विवाह की जानकारी नहीं थी। अभिषेक के कुछ दोस्तों ने हमें फेसबुक पर उनकी विवाह की तस्वीरें दिखाई थी। वहीं प्रतिभा के घरवालों का कहना है कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी नहीं थी, कोर्ट में फर्जी मां-बाप खड़े कर इस शादी को अंजाम दिया गया था।

Comments
English summary
Another Arushi Murder like incident took place in Kanpur Lady judge murdered. Police is investigating the murder, prime suspect is the husband of the judge.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X