हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल चुनाव: भाजपा प्रत्याशियों की सूची में वीरभद्र के मंत्री भी शामिल!

पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के बारे में बीते माह दिल्ली में अमित शाह की अध्यक्षता में केन्द्रीय चुनाव समिति की संपन्न बैठक में गहन विचार विमर्श किया गया था।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी इसी माह अपने 31 प्रत्याशी घोषित कर देगी। इसमें खास बात यह है कि भाजपा कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री जीएस बाली को भी टिकट दे सकती है तो पांवटा साहिब से निर्दलीय विधायक किरनेश जंग भी बार भाजपा टिकट पर ही चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के बारे में बीते माह दिल्ली में अमित शाह की अध्यक्षता में केन्द्रीय चुनाव समिति की संपन्न बैठक में गहन विचार विमर्श किया गया था। इसमें तय किया गया कि पार्टी प्रथम चरण में 31 प्रत्याशियों के नाम घोषित करेगी जिसकी घोषणा खुद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अपने 22 सितंबर को कांगड़ा दौरे के दौरान करेंगे। अमित शाह कांगड़ा में आयोजित होने जा रही भाजयुमो की युवा हुंकार रैली में भाग लेंगे।

<strong>Read Also: वीरभद्र सिंह की बढ़ी मुश्किलें, एक और चार्जशीट दायर करेगी ED</strong>Read Also: वीरभद्र सिंह की बढ़ी मुश्किलें, एक और चार्जशीट दायर करेगी ED

मीडिया में लीक होने से मची खलबली

मीडिया में लीक होने से मची खलबली

दरअसल इस बारे में लिये गये फैसले के बारे में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पार्टी महासचिव जे पी नड्डा ने हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को पत्र भेज कर सूचित किया है। नड्डा की ओर से भेजे गये पत्र की प्रति पार्टी के चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत को भी भेजी गई है। यह मेल मंगलवार को सोशल मीडिया में लीक हुई तो प्रदेश की राजनिति में हंगामा खड़ा हो गया। कइयों की बाछें खिल गईं तो कइयों के चेहरों की हवाइयां उड़ गईं। वहीं हिमाचल भाजपा के बड़े नेता इस पत्र के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

परिवहन जीएस बाली को भी टिकट!

परिवहन जीएस बाली को भी टिकट!

सबसे हैरानी का विषय परिवहन मंत्री जीएस बाली के भाजपा प्रत्याशी बनने को लेकर है। हलांकि बाली के भाजपा में जाने की खबरें कई दिनों से आती रही हैं जिनका बाली ने कभी भी खंडन नहीं किया। न ही भाजपा ने कभी इन्हें गलत ठहराया जिससे लगता है कि बाली के भाजपा में जाने की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी है। बाली इन दिनों मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से भी नाराज चल रहे हैं जिससे उनके कांग्रेस छोड़ने की बातें होती रही हैं। अब देखना होगा कि 22 सितंबर को बाली की भाजपा में एंट्री होती है कि नहीं। इसी तरह पावंटा साहिब से पिछली बार निर्दलीय चुनाव जीतने वाले किरनेश जंग का मामला है। जंग को कांग्रेस का करीबी माना जाता रहा है,लेकिन उनके लिये भाजपा ने भी दरवाजे खोल दिये हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के छोटे बेटे अरूण धूमल हमीरपुर से पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं।

पत्र में और क्या है?

पत्र में और क्या है?

इस पत्र के मुताबिक, पार्टी की ओर से चुराह रिजर्व से हंसराज पार्टी के प्रत्याशी होंगे जबकि डल्हौजी से हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये मनोज चड्डा, नुरपुर से राकेश पठानिया। पठानिया भी थोड़े दिन पहले ही भाजपा में आये हैं व जेपी नड्डा के करीबी हैं। वहीं ज्वाली से विशाल चौहान,जसवां परागपुर से मौजूदा विधायक बिक्रम ठाकुर,ज्वालामुखी से पवन राणा पार्टी प्रत्याशी होंगे। पवन राणा संगठन मंत्री हैं व आरएसएस के प्रचारक हैं। अगर राणा को टिकट मिलता है तो शांता कुमार के खासमखास रमेश धवाला को झटका लगेगा। इसी तरह सुलह से विपन सिंह परमार, नगरोटा बगवां से वीरभद्र सिंह सरकार में परिवहन मंत्री जीएस बाली,शाहपुर से कार्निक पाधा, युवा नेता पाधा की इलाके में खासी पैठ है, व उन्हें नड्डा का करीबी माना जाता है। उनके पिता कमल पाधा भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार रहे हैं। पाधा को टिकट मिलता है तो यहां मौजूदा विधायक सरवीण चौधरी का पत्ता साफ होगा।

22 सितंबर को प्रत्याशियों की घोषणा

22 सितंबर को प्रत्याशियों की घोषणा

सुदरनगर से राकेश जंमवाल, सिराज से जय राम ठाकुर,धर्मपुर से नरेन्दर अत्री,मंडी से परवीण शर्मा, सरकाघाट से कर्नल इंदर सिंह,हमीरपुर से अरुण धूमल,बड़सर से बलदेव शर्मा, नादौन से विजय अगनिहोत्री,गगरेट से सुशील कुमार,हरोली से राम कुमार, ऊना से सत्तपाल सिंह सत्ती,कुटलेहड़ से वीरेन्दर कंवर,झंडूता से जे आर कटवाल,घुमारवीं से महेन्दर धर्माणी,बिलासपुर से त्रिलोक जमवाल, सोलन से कुमारी शीला, नाहन से राजीव बिंदल,पावंटा साहिब से किरनेश जंग, शिमला ग्रामीण से सुनील ठाकुर,जुब्बल कोटखाई से नरेन्दर बरागटा,रामपुर से पीएस दरेक,किन्नौर से सूरत नेगी भाजपा प्रत्याशी होंगे। इस मामले में अब 22 सितंबर का इंतजार करना होगा। देखना होगा कि 22 सितंबर को अमित शाह इस सूची के मुताबिक ही घोषणा करते हैं , या फिर कोई बदलाव होता है।

<strong>Read Also: हिमाचल: पढ़िए ऐसे मामले, जिनको सुलझाने में सीबीआई अभी तक रही नाकाम</strong>Read Also: हिमाचल: पढ़िए ऐसे मामले, जिनको सुलझाने में सीबीआई अभी तक रही नाकाम

Comments
English summary
List of expected candidates of BJP in Himachal election leaked.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X