हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जब एक साथ जली तीन शहीदों की चिताएं, लोगों ने लगाए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे

जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में शहीद होने वाले हिमाचल प्रदेश के तीन जवान बुधवार दोपहर बाद तिरंगे में लिपट कर सोलन पहुंचे तो वहां मौजूद हर आंख में आंसू छलक आये।

Google Oneindia News

शिमला। जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में शहीद होने वाले हिमाचल प्रदेश के तीन जवान बुधवार दोपहर बाद तिरंगे में लिपट कर सोलन पहुंचे तो वहां मौजूद हर आंख में आंसू छलक आये। तीनों शहीद जवानों को अंतिम विदाई देने के लिए शहीद के परिजनों के साथ-साथ पूरा सोलन उमड़ आया। सेना, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद जवानों को आखिरी सलामी दी। इस मौके पर उमड़ी भीड़ ने काफी देर तक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

भारत माता की रक्षा के लिए किए प्राण न्यौछावर

भारत माता की रक्षा के लिए किए प्राण न्यौछावर

गोरखा रेजीमेंट के यह जवान एलओसी से सटे नौगाम सेक्टर में तैनात थे। शनिवार रात को आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। मुठभेड़ में तीन भारतीय सैनिकों ने भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। सुबाथू 14 जीटीसी के तीन जवान शहीद हो गए। तीनों जवान नेपाल के रहने वाले थे और सुबाथू के 14 गोरखा प्रशिक्षण केन्द्र से सेना में भर्ती हुए थे और इन दिनों जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के नौगाम में तैनात थे। मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए फर्सट गोरखा राइफल की चौथी बटालियन के हवलदार गिरीश गुरूंग, चतुर्थ/फस्र्ट गोरखा राइफल के हवलदार डमर बहादुर पुन व राइफल मैन रबिन शर्मा देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। हवलदार गिरीश गुरूंग गांव नागीधार जिला काशी नेपाल, हवलदार डमर बहादुर पुन गांव करिंग जिला कोलमी नेपाल व राइफल मैन रबिन शर्मा गांव चुवा जिला परबत नेपाल के रहने वाले थे। ये भी पढ़ें- संभल: 3 दिनों से भूख हड़ताल पर शहीद का परिवार, पत्नी और मां की हालत बिगड़ी

मुख्यमंत्री ने शहीदों की शहादत पर किया शोक प्रकट

मुख्यमंत्री ने शहीदों की शहादत पर किया शोक प्रकट

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि तीनों शहीद हवलदार दामर बहादुर, हवलदार गिरीश गुरंग तथा राइफलमैन रॉबिन शर्मा सोलन जिला के 14वीं गोरखा प्रशिक्षण केन्द्र से सम्बन्धित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के वीर जवान हमेशा ही देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि इन सैनिकों की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। ये भी पढ़ें- शर्मनाक: शहीद के परिवार को मिला चेक हुआ बाउंस

इन वीर सैनिकों पर पूरे देश को गर्व

इन वीर सैनिकों पर पूरे देश को गर्व

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ कर्नल धनी राम शांडिल ने भी मुठभेड़ में मारे गए सैनिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को अपने वीर सैनिकों पर गर्व है, जो भारतीय सेना के उच्च परम्पराओं को बनाए रखे हुए हैं। अंतिम संस्कार के दौरान सामाजिक न्याय मंत्री धनीराम शांडिल, सांसद विरेंद्र कश्यप, सोलन के डीसी राकेश कंवर, एसपी अंजुम आरा और एसडीएम संदीप नेगी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ये भी पढ़ें- बेटा हो गया देश के लिए शहीद, माता-पिता का चेक दबाकर बैठ गए डीएम साहब

English summary
deadbody of the three martyrs burned together in shimla himachal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X