हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PICS: 21 साल की तेनजिन पालदोन बनी मिस तिब्बत 2017

प्रतियोगिता में इस बार 9 सुंदरियां भाग ले रही थीं। लेकिन मिस तिब्बत तेनजिन पालदोन बेहतर तरीके से तिब्बती भाषा के साथ चीनी में भी बोल सकीं।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। दुनिया भर के तिब्बतीयों और तिब्बत सर्मथक विदेशियों का इंतजार उस समय खत्म हो गया, जब धर्मशाला में रविवार देर रात मिस तिब्बत 2017 का चयन हुआ। 21 साल की तिब्बती युवती तेनजिन पालदोन जो कि दक्षिण भारत के कोलिगल की रहने वाली है, इस बार मिस तिब्बत 2017 बनीं।

PICS: 21 साल की तेनजिन पालदोन बनी मिस तिब्बत 2017
PICS: 21 साल की तेनजिन पालदोन बनी मिस तिब्बत 2017

तेनजिन पालदोन को प्रभाावपूर्ण समारोह में मिस तिब्बत चुन लिया गया। धौलाधार पर्वत माला के आंचल में बसे मैकलोडगंज के पास तिब्बतन इंस्टिट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के खचाखच भरे हॉल में मिस तिब्बत चुना गया। 15वें संस्करण में रविवार देर रात चले इस समारोह की मिस तिब्बत तेनजिन पालदोन इस फैसले के बाद बेहद खुश नजर आईं और कैमरों ने उनकी ये खूबसूरती भी कैद की। ज्यूरी में पूर्व मिस हिमालयन तंशुमान गुरूंग जो कि इस समय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नैनीताल ब्रांच में मैनेजर हैं शामिल थीं, साथ में जाने-माने पत्रकार अभिषेक मधुकर और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंशदीप कौर शामिल रहीं। योगा, नृत्य व स्विमसूट कैटेगरी में कई तिब्बती संस्कृति पर विभिन्न कार्यक्रमों में सुंदरियों को दिए गए अंकों के आधार पर मिस तिब्बत का चयन किया गया।

PICS: 21 साल की तेनजिन पालदोन बनी मिस तिब्बत 2017
PICS: 21 साल की तेनजिन पालदोन बनी मिस तिब्बत 2017

यहां मौजूद दुनिया भर से आए तिब्बती व विदेशी मेहमानों ने इस साल चुनी गई मिस तिब्बत तेनजिन पालदोन के जज्बे को हर किसी ने सलाम किया। तालियों की गड़ग़ड़ाहट के बीच इसकी घोषणा हई तो आयोजन स्थल के सभागार के महौल में रंगत छा गई। वहीं तेनजिन पालदोन इतनी खुश थीं कि वो अपने आंसू तक नहीं रोक पाईं। हालांकि उत्साह को हाल ही तिब्बत में मारे गए लोगों की याद में भी सर्मिपत किए गया। निदेशक लोबंसग वान्ग्याल ने मंच पर आकर मेहमानों धन्यवाद किया। दिन भर चले चार अलग-अलग राउंउ के बाद, 21 साल की तिब्बती नवयौवना तेनजिन पालदोन को मिस तिब्बत का ताज पहनाया गया। इन दिनों तेनजिन पालदोन कोलिगल में रहती हैं।

PICS: 21 साल की तेनजिन पालदोन बनी मिस तिब्बत 2017
PICS: 21 साल की तेनजिन पालदोन बनी मिस तिब्बत 2017

प्रतियोगिता में इस बार 9 सुंदरियां भाग ले रही थीं। मिस तिब्बत तेनजिन पालदोन बेहतर तरीके से तिब्बती भाषा के साथ चीनी में भी बोल सकती हैं। उनके पास एविएशन मेनेजमेंट की डिग्री है। इस समय स्पाइस जेट में केबिन क्रयू मेंमबर हैं। डांस व दूसरी भाषाओं को सीखना इनके शौक हैं। तेनजिन अपने जीवन को दूसरे लोगों के लिए लगाना चाहती हैं। चयन के बाद दुनिया भर के मीडिया के सवालों का उसने बखूबी जवाब दिया।

PICS: 21 साल की तेनजिन पालदोन बनी मिस तिब्बत 2017
PICS: 21 साल की तेनजिन पालदोन बनी मिस तिब्बत 2017

तेनजिन पालदोन ने कहा कि ताज पहनने के बाद वो अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं आज तिब्बत के लोगों का खासकर तिब्बती महिलाओं की प्रतिनिधि के तौर पर बोल रही हूं। तिब्बत के हालात बद से बदतर हैं। तिब्बत की आजादी ही हमारा पहला और आखिरी ध्येय है। मेरा मानना है कि हम शीघ्र ही इसमें कामयाबी हासिल कर लेंगे। महामहिम दलाई लामा की मध्यमार्गीय नीति के तहत ही हम संर्घष करेंगे। तेनजिन पालदोन को मिस फोजेनिक का खिताब भी मिला। ऑनलाइन वोटिंग में तेनजिन को 36 फीसदी वोट मिले।

English summary
21 years old Miss Tibet Tejin Paldon, see pictures
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X