क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

असम: कैश वैन पर हमला कर पैसे लूटे, एक व्यक्ति की मौत

सरकार ने नोट बैन का कदम कालेधन पर लगाम लगाने के चलते उठाया है। सरकार के अनुसार इस कदम से आतंकवादियों और नक्सलियों को होने वाली फंडिंग पर भी रोक लगेगी।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

तिनसुकिया। मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए जाने के बाद जहां एक ओर बैंक और एटीएम के बाहर लगने वाली लाइनें लगातार लंबी होती जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर, देश में कई जगहों से लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने की खबरें भी आ रही हैं।

money

आज यानी बुधवार को असम से भी ऐसी ही एक लूट की घटना सामने आई है। असम के तिनसुकिया में एक कैश वैन पर हमला करके सारा कैश लूट लिया गया है। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं।

देखिए 1978 में नोटबंदी के बाद लगी थी कितनी लंबी लाइन, लोगों ने झेली थीं कितनी परेशानियांदेखिए 1978 में नोटबंदी के बाद लगी थी कितनी लंबी लाइन, लोगों ने झेली थीं कितनी परेशानियां

यह कैश वैन तिनसुकिया जिले के पेनग्री में एक चाय के बागान में मजदूरों को पैसे बांटने जा रही थी, जिस पर अचानक कुछ लोगों ने कैशवैन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

यह हमला एक जंगल के बीच हुई है। इस हमले में मरने वाले व्यक्ति का नाम अभिजीत पॉल है, जो वहीं का स्थानीय निवासी है। हमले में घायल लोगों को डिब्रुगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घायल लोग असम टी प्लांटेशन सिक्योरिटी फोर्स के गार्ड हैं।

पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे उल्फा उग्रवादियों का हाथ हो सकता है।

नोटबैन: जीबी रोड के सेक्स वर्कर्स का बिजनेस ठप, कह रहे 'हमारे धंधे में उधार नहीं चलता'नोटबैन: जीबी रोड के सेक्स वर्कर्स का बिजनेस ठप, कह रहे 'हमारे धंधे में उधार नहीं चलता'

9 नवंबर से बंद हुए हैं नोट

8 नवंबर की आधी रात के बाद यानी 9 नवंबर से ही मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बैन कर दिया है। इसके बदले सरकार ने फिलहाल 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए हैं और जल्द ही 1000 रुपए के नोट भी जारी करने की सरकार की योजना है।

1000 का नोट बंद कर मोदी ने वाजपेयी सरकार के फैसले पर की चोट1000 का नोट बंद कर मोदी ने वाजपेयी सरकार के फैसले पर की चोट

सरकार ने यह कदम कालेधन पर लगाम लगाने के चलते उठाया है। सरकार के अनुसार इस कदम से आतंकवादियों और नक्सलियों को होने वाली फंडिंग पर भी रोक लगेगी।

अब आतंकवादियों और नक्सलियों के पास रखा पैसा महज कागज का टुकड़ा रह गया है। माना जा रहा है कि अपनी गतिविधियों को जारी रखने के लिए पैसों के इंतजाम करने का ये तरीका उग्रवादियों ने अपनाया है।

Comments
English summary
one person dead in attack on cash van in assam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X