गुवाहाटी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बॉक्सर मैरीकॉम बोलीं, मणिपुर को आज बहुत बेहतर स्थिति में होना चाहिए था

मैरीकॉम ने कहा कि मणिपुर की तरक्की देश के दूसरे भागों के मुकाबले काफी कम है। मुझे लगता है कि मणिपुर आज जिस स्थिति में है उससे बहुत अच्छी स्थिति में राज्य को होना चाहिए था।

By Rizwan
Google Oneindia News

गुवाहाटी। देश के पांच राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें मणिपुर भी एक है। मणिपुर का नाम दुनिया में रोशन करने वाली बॉक्सर और राज्यसभा की सदस्य मैरीकॉम ने हिन्दुस्तान टाइम्स से प्रदेश की वर्तमान स्थिति और भविष्य को लेकर बातचीत की है। उन्होंने प्रदेश के बारे उन्होंने कहा ''मणिपुर 34 सालों से उग्रवाद का सामना कर रहा है और हम यहां रह रहे हैं। राज्य की सीमाएं और भूगोल भी कुछ ऐसा है कि उग्रवाद और भ्रष्ट्राचार के लिए ये फायदेमंद ही साबित हुआ है। इन सबके बावजूद मणिपुर ने कई क्षेत्रों में अच्छी तरक्की की है लेकिन ये तरक्की देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी कम है। मुझे लगता है कि मणिपुर आज जिस स्थिति में है उससे बहुत अच्छी स्थिति में राज्य को होना चाहिए था''

मणिपुर को आज बहुत बेहतर स्थिति में होना चाहिए था: मैरीकॉम

मैरीकॉम ने कहा कि ''राज्य ने खेल की दुनिया में कई बड़े नाम दिए हैं। मुझे दुनिया में नाम कमाने का मौका मिला, तमाम मुश्किलों के बावजूद हॉकी में थोएबा सिंह, भारोत्तोलन में कुंजा रानी देवी, आर्चरी में लैशराम बोमबायला और देवेंद्रो जैसे खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस सबके बावजूद मणिपुर में खेल का विकास भी पिछले कुछ समय में धीमा रहा है। इंफाल के स्टेडियम को छोड़ दिया जाए तो राज्य में कोई ऐसा स्पोर्ट्स स्टेडियम नहीं है, जहां खिलाडियों के लिए तमाम अच्छी सुविधाएं मौजूद हों।''

मैरीकॉम कहती हैं ''मेरा यकीन है कि सही योजना और तैयारियों के जरिए मणिपुर को विकास के पथ पर दौड़ाया जा सकता है। एक बेहतर मणिपुर वही होगा जिसमें युवाओं को नौकरियां, वनों को सरंक्षण, शांति का माहौल और संस्कृति को विकास का मौका मिले। इस समय तीन चीजों से पार पाना मणिपुर के लिए बड़ी चुनौती है और वो हैं बेरोजगारी, उग्रवाद और भ्रष्ट्राचार। उग्रवाद रोजाना बढ़ता जा रहा है और भ्रष्ट्राचार हर तरफ पसरा हुआ है। इसके साथ-साथ राज्य को भी अपनी इमेज को बदलने की जरूरत है। राज्य में सभी समुदायों को एक-दूसरे की इज्जत करने की जरूरत है। हमे ये तय करने की जरूरत है कि मणिपुर किसी एक समुदाय का नहीं बल्कि सभी का है। मणिपुर को एक बदलाव की जरूरत है और फिर राज्य निश्चित ही विकास की राह पर चलेगा।''
पढ़ें- मणिपुर विधानसभा चुनाव 2017 के बारे में जानें हर बात, 3 बार से हैं यहां कांग्रेस की सरकार

Comments
English summary
Boxer Mary Kom says state needs to tackle insurgency and corruption
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X