गाजियाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रीयल लाइफ के 'दीया और बाती': सिपाही की पत्नी बनी IAS मगर संदिग्ध लग रहा है मामला

Google Oneindia News

गाजियाबाद। टीवी की चर्चित सीरियल ''दीया और बाती'' तो आप देखते होंगे। अगर नहीं भी देखते होंगे तो चर्चाओं में सुना जरुर होगा। जी हां वही सीरियल जिसमें मिठाई की दुकान चलाने वाला सूरज अपनी पत्नी संध्या को आईपीएस अफसर बनाने के लिए परिवार और समाज के से लड़ता है। ठीक ऐसा ही रीयल लाइफ एपिसोड गाजियाबाद में सामने आया है। गाजियाबाद में एसएसपी ऑफिस में तैनात कांस्टेबल संदीप की पत्नी पूनम आईएएस बनी हैं।

Police Constable's wife clears IAS, attributes success to him
पूनम को इस उपलब्धि पर इसलिए भी नाज होना चाहिए क्योंकि वो दो बेटियों और एक बेटे की मां है। इस सफलता को पाकर पूनम और उसका परिवार फूला नही समां रहा है। पूनम ने बिना कोई कोचिंग किए 46वीं रैंक हासिल की है और यह सिर्फ उनकी सेल्फ स्टडी का ही नतीजा है। दरअसल पूनम के छोटे छोटे बच्चे थे और वो उन्हें छोड़कर कोचिंग लेने बाहर नहीं जा सकती थी। उसका कहना है कि उसने ज़्यादातर पढाई रात में ही की है। पूनम अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पति को देती हैं क्योंकि उन्होंने हर मुश्किल में उनका उसका साथ दिया।

आईएएस बनने की पूरी कहानी

शामली जिले की रहने वाली पूनम का विवाह 1999 में शामली के ही रहने वाले संदीप से हुआ था। विवाह के समय पूनम इंटरमीडिएड पास कर रखा था। लेकिन विवाह के बाद वह पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहती थी, पति संदीप ने अपनी पत्नी की इच्छाओं का सम्मान करते हुए आगे पढ़ाया।

पूनम ने एमएससी के बाद गैट की परीक्षा में 234 रैंक पायी। पीएचडी में एडमिशन न मिल पाने पर पूनम हताश हो गई लेकिन पति ने उसका मनोबल बढ़ाते हुए सिविल परीक्षा का फॉर्म भरवा दिया। और मेरठ रोहटा क्षेत्र में विकास एन्क्लेव में आकर रहने लगे। बच्चों और पति की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही पूनम ने सेल्फ स्टडी करते हुए पहली बार में ही आईएएस की परीक्षा पास कर ली।

पुलिस को लग रहा है IAS बनने का मामला संदिग्ध

गाजियाबाद के एसएसपी के छानबीन में संदीप की पत्नी पूनम का आईएएस बनने का मामला संदिग्ध लग रहा है। मामले में जांच के आदेश दिए गये हैं। संदीप भी सवालों के घेरे में है। गाजियाबाद एसएसपी के मुताबिक ईमेल से पूनम के पास होने की जानकारी मिली जो किसी की शरारत भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि जब इस मामले की छानबीन की गई तो कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं उसमें मामला संदिग्ध लग रहा है।

Comments
English summary
Wife of a police constable in Ghaziabad has cleared the IAS examination securing 46th rank and making her husband the proudest of her achievement. Constable Sandeep's happiness has no bounds as he distributed sweets to celebrate his wife Poonam's achievement.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X