क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

युवा जो छाए 2014 में और कमाल करेंगे 2015 में भी

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। अब 2014 अपने अंतिम दौर में है। इस साल बहुत से नौजवानों ने जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई या लंबी छलांग लगाई। उनमें जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों के युवा शामिल रहे। इनमें गजब की संभावनाएं हैं।

sachin bansal

सचिन बंसल, फ्लिपकार्ट

इस लिहाज से पहला स्थान सचिन बंसल को मिलेगा। 33 साल के सचिन सॉफ्टवेयर इंजीनियर, इन्टरनेट उद्यमी और फ्लिपकार्ट के संस्थापक हैं। सचिन मूल रूप से चंडीगढ़ से संबंध रखते हैं। उन्होंने अपने मित्र बिन्नी बंसल के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट की स्थापना की। दोनों का संबंध चंडीगढ़ और आईआईटी दिल्ली से रहा है।

हालांकि सचिन और बिन्नी दोनों का सरनेम एक है, पर दोनों का कोई संबंध नहीं है। दोनों ने ई-कामर्स के काम को उस दौर में सीखा, जब ये अमेजन में काम कर रहे थे। सचिन बंसल की के नेतृत्व में फ्ल‍िपकार्ट ने बिग बिलियन डे का इतिहास रचा। कमाई के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट के सीईओ सचिन कहते हैं कि वे अपनी कंपनी में दुनिया के सबसे बेहतरीन पेशेवरों को ऱखना पसंद करते हैं। सेकिंड बेस्ट के लिए उनके पास जगह नहीं है। उम्मीद करनी चाहिए कि सचिन आगे भी नई बुलदंयों को छूते रहेंगे।

Virat

विराट कोहली- क्रिकेटर

विराट कोहली ने चालू भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज के एडिलेड़ में विपरीत हालातों में खेलते हुए सैकड़ा बनाकर साबित कर दिया कि उनमें गजब की संभावनाएं हैं। वे भारत के लिए लंबी पारी खेलेंगे क्रिकेट के मैदान में। वे बहुत गजब के फिल्डर भी हैं।

Smriti Irani


स्मृति ईरानी

मीडिया को अच्छा लगता स्मृति की कमियां निकालना भले ही उसमें कोई दम हो या ना हो। स्मृति की खास बात यह है कि उन पर जितना हमला होता है, वह उतनी ही मजबूती के साथ आगे बढ़ती हैं। वह मोदी सरकार में मानव संसाधन मंत्री हैं। बीता लोकसभा चुनाव वह भले ही अमेठी में राहुल गांधी से हार गई हों पर उन्होंने राहुल गांधी को पसीना छुड़वा दिया था। उनसे देश एक बेहतर शिक्षा नीति की उम्मीद कर रहा है।

Vishal

विशाल सिक्का- आईटी

अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के आईटी इंजीनियर विशाल सिक्का के लिए 2014 खास रहा। इस साल उन्हें देश की चोटी की आईटी कंपनी इंफोसिस का प्रमुख बनाया गया। उनसे पहले इंफोसिस के प्रमोटर ही इंफोसिस को देख रहे थे प्रबंध निदेशक के रूप में। उममीद की जा सकती है कि वे इंफोसिस को दुनिया की बेहद अहम आईटी कंपनी बनाने की दिशा में अहम रोल निभाएंगे।

Fadnavis

देवेन्द्र फणडनीस

महाराष्ट्र देश का बेहद खास राज्य है। उस राज्य का 45 साल से भी कम उम्र में मुख्यमंत्री बनकर देवेन्द्र फणडनीस ने साबित कर दिया कि वे राजनीति की दुनिया में काफी दूर तक जाएंगे। महाराष्ट्र में लंबे समय से मराठा ही मुख्यमंत्री बनता रहा है। पर, वे ब्राह्रमण हैं। वे प्रधानमंत्री मोदी के खास माने जाते हैं। उनसे महाराष्ट्र के चौतरफा विकास की उम्मीदें की जा रही हैं।

Rani Rampal

ऱानी रामपाल, हाकी

भारत की राष्ट्रीय हॉकी ख‍िलाड़ी रानी रामपाल को एफसीसीआई कमबैक ऑफ दि ईयर के अवार्ड से नवाजा गया। रानी का कल तक जो लोग रानी की आलोचना और विरोध करते थे वो आज इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी की तारीफ करते नहीं थकते हैं। यह तय है कि रानी आगे भी भारत की नुमाइंदगी करती रहेगी।

Comments
English summary
Youngsters who made their mark in 2014 and will remain in news in future as well.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X