क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाशिवरात्री स्पेशल: भूल कर भी शिवलिंग पर न चढ़ाए ये 7 चीजें

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। महाशिवरात्री आने वाली है। सभी शिवजी को प्रसन्न कर मनवांछित फल पाना चाहते हैं। सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने का अपना विशिष्ठ तरीका होता है। भगवान भोलनाथ को भी खुश करने के लिए कुछ ऐसी सामग्रियां और विधियां है जो उनकी पूजा के वक्त इस्तेमाल होनी चाहिए।

बहुत खास है इस बार की महाशिवरात्रि जानिए क्यों?

लेकिन कुछ ऐसी सामग्रियां भी होती हैं जो आपके इष्ट को नाराज कर सकती है। अगर उन्हें ऐसी चीजें अर्पित की गई तो आपके देव आपसे नाराज हो सकते हैं। जहां भांग-धतूरे भगवान भोलेनाथ को पसंद करती हैं तो वहीं कुछ ऐसी भी चीजें है जो उन्हें क्रोधित करती है। कौन सी वो वस्तुएं है जो भगवान भोलेनाथ को नाराज करती है।

तुलसी

तुलसी

यूं तो तुलसी की पत्तियां पूजा में काम आती है, लेकिन शिवपुराण के अनुसार तुलसी का इस्तेाल कभी भी भगवान शिव की पूजा के लिए नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान शिव ने तुलसी की पत्नी असुर जालंधर का वध किया था।

केतकी के फूल

केतकी के फूल

पौराणिक कथा के अनुसार केतकी फूल ने ब्रह्मा जी के झूठ में उनका साथ दिया था, जिके नाराज होकर भोलनाथ ने केतकी के फूल को श्राप दिया और कहा कि उनके शिवलिंग पर कभी केतकी के फूल को अर्पित नहीं किया जाएगा। इसी श्राप के बाद से शिव को केतकी के फूल अर्पित किया जाना अशुभ माना जाता है।

नारियल पानी

नारियल पानी

शिवलिंग पर कभी भी नारियल पानी नहीं चढ़ाया जाता। ऐसा इसलिए क्योंकि देवताओं को चढ़ाया जाने वाला प्रसाद तो आप खा सकते हैं, लेकिन शिवलिंग का अभिषेक जिन पदार्थों से होता है उन्हें ग्रहण नहीं किया जाता।

हल्दी

हल्दी

शिवलिंग पर कभी हल्दी नहीं चढ़ाई जाती, क्योंकि वह स्वयं शिव का रूप है।

कुमकुम, सिंदूर

कुमकुम, सिंदूर

औरतें अपनी पति की लंबी आयु के लिए सिंदूर लगाती हैं, लेकिन शिव तो विनाशक हैं, इसलिए सिंदूर से उनकी सेवा करना अशुभ माना जाता है।

स्टील का स्टैंड

स्टील का स्टैंड

शिवलिंग पर जल या दूध चढ़ाने के लिए कभी भी भूल से स्टील का स्टैंड इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक उर्जा आती है।

शंख

शंख

पौराणिक कथाओं के मुताबिक शिवलिंग पर जलाभिषेक करने या फिर दूध चढञाने के लिए कभी भी शंख का इल्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Comments
English summary
According to Hindu culture and as per Shivpuran, a devout devotee must never worship Lord Shiva’s symbol, Shivlinga with these seven following offerings or else bear the dreaded consequences.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X