क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्‍या आप जानते हैं स्‍वीडन में मिलती है 480 दिनों की मैटरनिटी लीव

Google Oneindia News

बेंगलुरु। पिछले कुछ दिनों से मैटेरनिटी लीव यानी मातृत्‍व अवकाश को लेकर काफी खबरें आ रही हैं। इसकी वजह है भारत सरकार की ओर से तैयार किया गया वह प्रस्‍ताव जिसमें मातृत्‍व अवकाश को वर्तमान के 12 हफ्तों से बढ़ाकर 26 हफ्तों का करने की बात कही गई है।

सरकार की ओर से इसके लिए बनाए गए एक्‍ट मैटेरनिटी बेनेफिट एक्‍ट, 1961 में संशोधन की तैयारी है। पिछले दिनों नेस्‍ले इंडिया और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की ओर से अपने इंप्‍लॉईज को छह माह तक पेड मैटेरनिटी लीव दी गई।

भारत में 12 हफ्तों यानी 84 दिनों की मैटरिनिटी लीव मिलती है। अगर हम दूसरे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था वाले देशों से भारत की तुलना करें तो हम काफी पीछे नजर आते हैं।

भारत की अर्थव्‍यवस्‍था काफी तेजी से तरक्‍की कर रही है और अब महिलाओं की भागीदारी भी बड़े पैमाने पर तय हो रही है। ऐसे में मैटरनिटी लीव का मसला काफी अहम हो जाता है।

आइए आपको बताते हैं कि भारत दुनिया के कुछ देशों की तुलना में इस विषय में कहा खड़ा नजर आता है। ये आंकड़ें वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन की ओर से जारी किए गए थे।

भारत

भारत

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि भारत में वर्तमान समय में 12 हफ्तों यानी 80 दिनों की पेड मैटरनिटी लीव्‍स का नियम है।

स्‍वीडन

स्‍वीडन

स्‍वीडन न सिर्फ यूरोप बल्कि दुनिया का पहला ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्‍यादा दिन की छुट्टी मिलती है। न सिर्फ मां बल्कि पिता को भी बच्‍चे के जन्‍म से पहले 480 दिन की छुट्टी मिलती है और वह भी पेड लीव। इसे पैटरनिटी लीव कहा जाता है। मई 2015 में इसमें कुछ बदलाव हुए हैं और 480 में से पिता को 60 दिन की छुट्टी दी जाती है।

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका में 12 हफ्तों की मैटरनिटी लीव दी जाती है। लीव जरूरी है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह छुट्टियां जरूरी नहीं हैं कि पेड लीव्‍स ही हों।

बुल्‍गारिया

बुल्‍गारिया

बुल्‍गारिया में 410 दिनों की पेड मैटरनिटी लीव्‍स दी जाती हैं। इन 410 दिनों में 45 दिनों की छुट्टी मां के लिए बच्‍चे के जन्‍म से पहले लेना अनिवार्य है।

अल्‍बानिया

अल्‍बानिया

अल्‍बानिया में 365 दिन यानी एक वर्ष की मैटरनिटी लीव का नियम है। अल्‍बानिया के अलावा बोस्निया में भी इतने ही दिनों की मैटरनिटी लीव दी जाती है।

यूके

यूके

संयुक्‍त गणराज्‍य यानी यूके में महिला कर्मियों को 213 दिनों की पेड लीव्‍स मिलती हैं।

इटली

इटली

इटली में करीब 150 दिनों की मैटरनिटी लीव का नियम है। इटली में अगर लोग चाहें तो छह माह की छुट्टी अतिरिक्‍त ले सकते हैं लेकिन इनमें से 30 प्रतिशत की सैलरी कट जाएगी।

फ्रांस

फ्रांस

यूरोप के एतिहासिक देश फ्रांस में 16 हफ्तों यानी 112 दिनों की मैटरनिटी लीव मिलती है जिसमें से 100 प्रतिशत तक का खर्चा कंपनी की ओर से उठाया जाता है।

नेपाल

नेपाल

भारत के पड़ोसी राज्‍य नेपाल में 84 दिनों की मैटरनिटी लीव्‍स दी जाती हैं।

पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान

एक और पड़ोसी पाकिस्‍तान में कामकाजी महिलाओं को करीब 84 दिन बतौर मैटरनिटी लीव्‍स दिए जाते हैं।

चीन

चीन

चीन में करीब 128 दिनों की पेड मैटरनिटी लीव्‍स का नियम है।

रूस

रूस

भारत के खास दोस्‍त रणनीतिक साझीदार रूस में 140 दिनों की मैटरनिटी लीव्‍स का नियम बनाया गया है।

ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्‍ट्रेलिया में 18 हफ्तों की मैटरनिटी लीव का नियम है माता-पिता 12 माह यानी एक वर्ष तक मैटरनिटी लीव ले सकते हैं जिसमें से 18 हफ्तों की लीव पेड होती है।

जर्मनी

जर्मनी

जर्मनी में 14 माह की मैटरनिटी लीव मिलती है इसमें से 65 प्रतिशत खर्च कंपनी उठाती है।

Comments
English summary
Recently Indian Government proposed an amendment in the Maternity benefit act 1961. This amendment will increase maternity leave period from 12 weeks to 26.Take a look upon this maternity leave system around the world and where India stands.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X