क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत-पाकिस्‍तान 1965 की जंग की अनदेखी तस्‍वीरें

Google Oneindia News

बैंगलोर। भारत और प‍ाकिस्‍तान के बीच वर्ष 1965 में हुई जंग को 50 वर्ष पूरे हुए थे। इस मौके पर रक्षा मंत्रालय की ओर से कुछ खास तस्‍वीरें रिलीज की गई थी। इन तस्‍वीरों को देखकर आपको उस समय के बारे में कुछ बातें पता लगेंगी तो वहीं इस बात का इशारा भी मिलेगा कि कैसे भारतीय सेना ने बहादुरी से पाक को को जवाब दिया था।

कश्‍मीर पर अपने कब्‍जे को लेकर पाकिस्‍तान ने हमले की जो गुस्‍ताखी की थी, भारतीय सेना और खुद उस समय कश्‍मीर के लोगों ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया था।

अति-आत्‍मविश्‍वास में डूबी पाक की सेना भारत में दाखिल होने और कश्‍मीर पर कब्‍जे को लेकर जो सपना देखा था, वह भारतीय सेना की बहादुरी के आगे सपना ही रह गया। इन तस्‍वीरों से साफ है कि कैसे पाक ने घुसपैठ की साजिश के जरिए कश्‍मीर को अपने कब्‍जे में लेने की योजना तैयार की थी।

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए 65 की जंग की कुछ अनदेखी तस्‍वीरें।

शहीद मेजर बीएस रंधावा

शहीद मेजर बीएस रंधावा

4 राजपूत रेजीमेंट के मेजर बीएस रंधावा उस युद्ध के दौरान कारगिल में शहीद हो गए थे। उन्‍हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्‍मानित किया गया था।

पाक आर्मी ऑफिसर्स गिरफ्तार

पाक आर्मी ऑफिसर्स गिरफ्तार

65 की उस जंग में भारतीय सेना ने दो पाक आर्मी ऑफिसर्स कैप्‍टन गुलाम हुसैन और कैप्‍टन मोहम्‍मद सज्‍जाद को हिरासत में लिया था।

मेंढर में घुसपैठ

मेंढर में घुसपैठ

जिस तरह से आज पाक जम्‍मू में घुसपैठ की कोशिशें कर रहा है, उसी तरह से उस समय भी जम्‍मू में घुसपैठ की कोशिशों में लगा था। 65 की जंग शुरू होने से पहले सेना को पाक घुसपैठियों को जम्‍मू के मेंढर से बड़ी मात्रा में विस्‍फोटक मिले थे।

आतंकियों को जवाब देती सेना

आतंकियों को जवाब देती सेना

अगस्‍त माह में पाक की ओर से भारतीय सीमा में दाखिल हुए कई घुसपैठियों को भारतीय सेना ने मार गिराया। जो बच गए उन्‍हें सेना ने खदेड़ कर पीओके में वापस लौटने को बेबस कर दिया।

तंगधार में स्‍पेशल ऑपरेशन

तंगधार में स्‍पेशल ऑपरेशन

भारतीय सेना ने कश्‍मीर के तंगधार सेक्‍टर में आतंकियों को बाहर करने के लिए स्‍पेशल ऑपरेशन चलाया।

भारत के पास हैं सुबूत

भारत के पास हैं सुबूत

पाक भले ही उस युद्ध से मुंह फेरे लेकिन भारत के पास इस युद्ध के पूरे सुबूत मौजूद हैं।

युद्ध के अपराधी

युद्ध के अपराधी

बड़ी संख्‍या में घुसपैठ के आरोपियों को सेना ने गिरफ्तार किया था।

पाक तक पहुंच गई थी भारतीय सेना

पाक तक पहुंच गई थी भारतीय सेना

भारतीय सेना ने न सिर्फ पाक को खदेड़ा बल्कि सेना ने पाक के कुछ इलाकों जैसे बारकी गांव तक अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी।

पाक के कुछ शहरों पर कब्‍जा

पाक के कुछ शहरों पर कब्‍जा

भारतीय सेना ने उस समय पाक के कुछ छोटे शहरों पर अपना कब्‍जा कर लिया था।

पंजाब का पैटन नगर

पंजाब का पैटन नगर

यह फोटोग्राफ पंजाब के तरनतारन जिले में स्थित खेमखरण में पैटन नगर की है। उस समय भारतीय सेना ने पाक के कई पैटन टैंक्‍स को अपने कब्‍जे में ले लिया था। इस वजह से ही इसे यह नाम दिया गया।

Comments
English summary
Unseen pics of India Pakistan 1965 war. Few pictures have been released by Defence Ministry of India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X