क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इनके ठाठ-बाट हैं शाही क्‍योंकि ये हैं यहां के राजकुमार!

Google Oneindia News

बेंगलुरु। राजा, रानी, महल, घोड़े, नौकर-चाकर, सब कहानी का हिस्‍सा तो हैं ही लेकिन भारत में यह कहानी हकीकत है।

भारत में ब्रिटिश शासन के जाने के बाद लागू हुए प्रिवी पर्स के बाद भी कुछ परिवार ऐसे हैं जिनका शाही अंदाज और ठाठ-बाट पूरी तरह से बरकरार हैं। चाहे जोधपुर, राजस्‍थान के महाराजा गज सिंह हों या फिर बड़ौदा के गायकवाड़, आज भी इनके पास जिंदगी का शाही अंदाज देखने को मिलता है।

पढ़ें-एक ऐसे राजा की कहानी जिसके पास न था दाना न पानी

आगे की स्‍लाइड्स पर नजर डालिए और जानिए उन परिवारों के बारे में जिनका शाही अंदाज और वही जिंदगी बरकरार है जो ब्रिटिश शासन के समय थी।

 जोधपुर का शाही घराना

जोधपुर का शाही घराना

उम्‍मेद भवन पैलेस जिसे दुनिया के सबसे महंगे होटलों में शुमार किया जाता है, इसके मालिक हैं जोधपुर राजस्‍थान के महाराजा गज सिंह। इस महल को उनके पिता महाराजा उम्‍मेद सिंह ने बनवाया था। ताज होटल्‍स की ओर से इसे मैनेज किया जाता है।

अल्सियार का शाही परिवार

अल्सियार का शाही परिवार

राजस्‍थान के झुंझनू में स्थित है अल्सियार जिसकी सत्‍ता अब इस वंश के 16वें सदस्‍य कुंवर अभिमन्‍यु सिंह के हाथ में है। कुंवर अभिमन्‍यु सिंह को राजा ऑफ खेत्री भी कहा जाता है। उनके पास जयपुर और रणथंभौर में एक-एक हवेलियां हैं।

मैसूर का वाडियार घराना

मैसूर का वाडियार घराना

23 वर्ष के यदुवीर कृष्‍णनदत्‍ता चामराज वाडियार अब मैसूर कर्नाटक के महाराज और वाडिया घराने के उत्‍तराधिकारी भी हैं। कहा जाता है कि इस परिवार के पास वर्तमान समय में करीब 10,000 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

बीकानेर की राजकुमारी

बीकानेर की राजकुमारी

वर्तमान में इस राजपरिवार का राजकाज फॉर्मर शूटर और अर्जुन पुरस्‍कार विजेता राजकुमार राजश्री कुमारी के हाथ में है। वह राजस्‍थान में राजपरिवार के कई ट्रस्‍ट्स की मालिकन तो हैं ही साथ ही साथ वह लालगढ़ महल की मालकिन भी हैं।

मेवाड़ की शाही सल्‍तनत

मेवाड़ की शाही सल्‍तनत

मेवाड़ राजघराने की सत्‍ता इस समय राणा श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ के हाथ में है। वह इस राजघराने के 76वें उत्‍तराधिकारी हैं। इस परिवार के पास हैरिटेज होटल्‍स, रिसॉर्ट्स और कई चैरिटेबल इंस्‍टीट्यूशंस हैं। इन सबको मैनेज करने के लिए करीब1200 लोगों का स्‍टाफ भी है। उदयपुर की पिछोला झील पर स्थित जग मंदिर पैलेस इस परिवार के हिस्‍से में ही है।

राजकोट के राजा रानी

राजकोट के राजा रानी

राजकोट का शाही घराना देश के बाकी घरानों की ही तरह है लेकिन कुछ बातों में यह उनसे थोड़ा आगे हैं। इस घराने के मुखिया यानी युवराज मंधातासिंहजी जाडेजा ने करीब 100 करोड़ रुपए बायो-फ्यूल डेवलपमेंट और हाइड्रो पावर प्‍लांट्स में निवेश किए हैं। वहीं उन्‍होंने अमेरिका की एक पिज्‍जा चेन के साथ गुजरात में पिज्‍जा चेन को खोलने का करार भी किया है।

बड़ौदा के गायकवाड़

बड़ौदा के गायकवाड़

समरजीत सिंह गायकवाड़ बड़ौदा के गायकवाड़ घराने के वर्तमान महाराजा हैं। 20,000 करोड़ की संपत्ति में उन्‍हें एक पुश्‍तैनी घर मिला जो 2,000 एकड़ में फैला है, कमर्शियल और इंडस्‍ट्रीयल प्रयोग के लिए जमीन मिली। वह 600 एकड़ में फैले 187 कमरों वाले लक्ष्‍मी विलास पैलेस के मालिक हैं।

Comments
English summary
These seven Royal families of India are still living a royal life. These families are from Rajasthan, Gujarat, Maharashtra and few other parts of India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X