क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'हैप्पी बर्थडे टू यू' गाना गा कर आप तोड़ते हैं क़ानून! जानें कुछ ऐसे ही अनोखे कानून

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। भारत में कुछ ऐसे भी कानून है जिनके बारे में बहुत से लोगों को नहीं पता, इन कानूनों की जानकारी के अभाव में लोग धड़ल्ले से इसे तोड़ने से भी गुरेज नहीं करते हैं या यूं कहें कि लोग जाने-अनजाने में कई बार कानून तोड़ते हैं। चाहे वो रेड लाइट जंप करना हो, हेल्मेट के बिना दोपहिया वाहन चलाना हो, फुटपाथ पर गाड़ी चालाना।

कुछ कानूनों को तो हम जानने के बावजूद तोड़ते है, लेकिन जिन कानूनों के बारे में हम आपको बता रहें है आम जीवन में करते वक्त हमें उसकी सजा के बारे में नहीं पता होता है। तस्वीरों में देखिए ऐसे की कुछ कानून...

पब्लिक में ये गाना दिला सकता है सजा

पब्लिक में ये गाना दिला सकता है सजा

भले आपको अजीब लगे, लेकिन सच्चाई यहीं है कि यह गाना अपनी लोकप्रियता को लेकर गिनीज वर्ल्ड में दर्ज है और इस गाने का कॉपीराइट वार्नर म्यूजिक कंपनी के पास है। ऐसे में कानून के मुताबिक आप इसमें बिना भुगतान के पब्लिक में नहीं गा सकते हैं।

डिजिटल पायरेसी

डिजिटल पायरेसी

ये तो सभी जानते हैं कि टॉरेन्टस डाउनलोड करना कानून के खिलाफ है। कॉपीराइट एक्ट के मुताबिक आप बिना उसके मालिक की इजाजत के इसे डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

 फर्जी आईडी बनाना

फर्जी आईडी बनाना

कई लोग सोशल साइट पर फर्जी अकाउंट बनाते हैं। जो आईटी एक्ट 2000 के तहत अपराध की श्रैणी में आता है। इसमे जेल की सजा भी हो सकती है।

गाड़ी चलाते वक्त तेज गाने चलाना

गाड़ी चलाते वक्त तेज गाने चलाना

गाड़ी चलाते वक्त तेज आवाज में गाना बजाना भी अपराध है। ध्वनि प्रदूषण एक्ट के तहत ऐसे लोगों पर जुर्माना लग सकता है।

दोस्तों से शर्त लगाना

दोस्तों से शर्त लगाना

कानून के अनुसार किसी भी तरह की सट्टेबाजी करना अपराध है। हलांकि हर राज्य में अलग-अलग कानून होता है लेकिन ज्यादातर राज्यों में इसपर पाबंधी है।

 पार्न साइट शेयर करना

पार्न साइट शेयर करना

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक पार्न साइट पर बैन नहीं लगाया है। लेकिन इसको शेयर करना अपराध है। आईटी एक्ट 2000 के तहतइसमें 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।

 पब्लिक प्लेस पर धूम्रपान

पब्लिक प्लेस पर धूम्रपान

2008 में बने कानून के अनुसार मॉल्स, सिनेमाघर, होटल, पार्क में धूम्रपान करने पर पाबंधी है। इसके लिए सजा का प्रावधान है।

Comments
English summary
There are Some laws in india which many people break without Knowing. Here are the list of few.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X