क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10 सरकारी नौक‍रियां जिनके बाद कोई नहीं कहेगा, 'सरकारी नौकर हैं'

Google Oneindia News

बेंगलुरु। एक जमाना था जब लोगों के लिए सरकारी नौकरी करना बड़े गर्व की बात मानी जाती थी। जब देश में उदारीकरण का दौर शुरू हुआ और मल्‍टीनेशनल कंपनियां अपनी पहचान बनाने लगीं तो इस गर्व की जगह मजबूरी ने ले ली।

एनएनसीज के आकर्षक पैकेज, मनमाफिक जॉब लोकेशन और काम करने के तरीकों ने सरकारी नौकरियों के लिए नकारात्‍मक माहौल बनाना शुरू कर दिया।

क्‍या आप जानते हैं कि कुछ सरकारी नौकरियां जिनका हिस्‍सा बनने के बाद आपके आसपास मौजूद लोगों के बीच आपका एक अलग ही रूतबा होगा।

आगे की स्‍लाइड्स में जानिए ऐसी ही 10 सरकारी नौकरियों के बारे में जो आपको एक अलग ही स्‍टेटस दे सकती हैं। ये कुछ ऐसी नौ‍करियां हैं जो नौ से पांच बजे वाले टाइम शिड्यूल का हिस्‍सा नहीं है लेकिन आपको इसमें एक अलग ही एडवेंचर और एक्‍साइटमेंट की फीलिंग होगी।

डिफेंस सर्विसेज

डिफेंस सर्विसेज

इंडियन आर्मी, एयरफोर्स या फिर इंडियन नेवी का आफिसर बनने का सपना तो सब देखते हैं और जो इस सपने को हासिल कर लेते हैं, यकीन मानिए आसपास के लोगों में उनकी एक अलग पहचान बनती है।

रॉ एजेंट

रॉ एजेंट

फिल्‍मों में आपने अक्‍सर हीरों को अपने देश के लिए इनफॉर्मेशन इकट्ठा करने वाले एजेंट्स के रोल में देखा होगा। यकीन मानिए जेम्‍स बांड की स्‍टाइल में जासूसी करने का मौका सबको नहीं मिलता है। लेकिन जिसे मिलता है उसके लिए चैलेंजेस भी कम नहीं होते हैं।

इंडियन फॉरेन ऑफिसर्स (आईएफएस)

इंडियन फॉरेन ऑफिसर्स (आईएफएस)

निश्चित तौर पर आईएफएस बनने के लिए आपको जी-जान से पढ़ाई करने पड़ेगी। लेकिन जब आप इस जॉब में होते हैं तो फिर आपको कई फॉरेन ट्रिप्‍स करने का मौका मिलता है। कुछ जगहें ऐसी भी होती हैं जिन्‍हें आप किसी एमएनसी वाली जॉब में एक्‍सप्‍लोर नहीं कर पाएंगे।

आर्कियोलॉजी ऑफिसर (एएसआई ऑफिसर)

आर्कियोलॉजी ऑफिसर (एएसआई ऑफिसर)

कुछ लोग आर्कियोलॉजी यानी पुरातत्‍व को सिर्फ पढ़ाई का हिस्‍सा मानते हैं और सोचते हैं कि इसे पढ़ाई करने के बाद नहीं पढ़ना पड़ेगा। क्‍या आप जानते हैं कि इस विषय से जुड़कर और एक एएसआई ऑफिसर बनकर आपको इतिहास से जुड़ने और कई अद्भुत संस्‍कृतियों को जानने का मौका मिलता है।

इसरो वैज्ञानिक

इसरो वैज्ञानिक

कड़ी मेहनत कर इसरो वैज्ञानिक बनने के बाद आपको स्‍पेस से जुड़ी कई जानकारियां और रहस्‍य पता लग सकते हैं। साथ ही साथ आपका एक अलग रौब भी कायम होता है।

कस्‍टम ऑफिसर

कस्‍टम ऑफिसर

जरा सोचिए व्‍हाइट यूनिफॉर्म में आपको स्‍मगलिंग का सामान और स्‍मगलर्स को पकड़ने का मौका मिलेगा। किसी फिल्‍म की ही तरह एक्‍साइटिंग है ना।

टूरिस्‍ट गाइड

टूरिस्‍ट गाइड

एक ऐसी नौकरी जिसमें आपको नई जगहों के साथ ही साथ नए-नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है।

यूनिवर्सिटी प्रोफेसर

यूनिवर्सिटी प्रोफेसर

पढ़ाने का काम अगर आपको बोरिंग लगता है तो फिर आपको अपनी सोच बदलनी होगी। इस सरकारी नौकरी में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है और नई चीजों को जानने का भी एक बेहतर विकल्‍प आपके पास होता है।

फॉरेस्‍ट रेंज ऑफिसर

फॉरेस्‍ट रेंज ऑफिसर

एक फॉरेस्‍ट ऑफिसर के पास जंगल, उसमें मौजूद जानवरों और उसके आसपास के वातावरण की जिम्‍मेदारी होती है। जरा सोचिए प्रकृति के बीच आपको एक नौकरी करने का मौका क्‍या कभी मिलेगा।

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर

सरकार के किसी विभाग में पीआरओ बनकर उससे जुड़ना वाकई बहुत ही आकर्षक और फायदेमंद सौदा होता है। साथ ही साथ प्राइवेट सेक्‍टर से अलग सरकार की ओर से इस सेक्‍टर में आपको कई तरह के भत्‍ते मिलते हैं।

Comments
English summary
These 10 government jobs will change your mindset.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X