क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इटली के म्यूज़ियम की नग्न मूर्तियों को ढंकने से बच जायेगा इस्लाम?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इस समय ईरान में लोगों ने जबरदस्त ढंग से इटली के प्रधानमंत्री मातेओ रेंजी के उस आदेश के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है जिसमें उन्होंने प्राचीन काल की महिलाओं की नग्न मूर्तियों को ढंकने के आदेश दिये हैं।

'असहिष्णुता के बाद अब बात अटकी खजुराहो की अश्लील मूर्तियों पर'

आपको बता दें कि इटली के प्रधानमंत्री मातेओ रेंजी ने ऐसा आदेश ईरानी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए दिया है क्योंकि दोनों की मुलाकात की जगह मशहूर कपिटलाइन म्यूज़ियम तय हुई जहां पर न्यूड मूर्तिया हैं और ऐसा माना जाता है कि अगर ईरानी राष्ट्रपति महिलाओं की नग्न मूर्तियों को देखेंगे तो ये उनके राजनीतिक भविष्य के लिए सही नहीं होगा।

इस्लाम में अपनी बेटी को कामुक भाव से चूमना पाप नहीं: फतवा

और इसी वजह से ईरानी राष्ट्रपति के इस्लाम को बचाने के लिए इटली में उनका स्वागत वैसे हुआ जैसे कि वो चाहते थे इसी कारण उन्हें वाइन भी परोसी नहीं गई।

आईये जानते हैं मशहूर कपिटलाइन म्यूज़ियम के बारे में खास बातें..नीचे की स्लाइडों में..

कपिटलाइन म्यूज़ियम

कपिटलाइन म्यूज़ियम

रोम का कपिटलाइन म्यूज़ियम केवल देश में ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर हैं।

नग्न मूर्तियों के लिए मशहूर

नग्न मूर्तियों के लिए मशहूर

इस म्यूजियम में रोम की बहुत सारी दुर्लभ मूर्तियां, पैसे, कपड़े, अस्त्र, शस्त्र जैसी चीजें रखी हैं लेकिन ये सबसे ज्यादा लोकप्रिय महिलाओं की नग्न मूर्तियों के लिए मशहूर है।

उत्कृष्ठ नमूना

उत्कृष्ठ नमूना

ये मूर्तियां ग्रीक और इजेप्टिन कला का उत्कृष्ठ नमूना है।

सजीव मूर्तियां

सजीव मूर्तियां

इन खूबसूरत मूर्तियों को देखकर बस ऐसा लगता है कि अब बस इनमें जान की कमी हैं।

16 से 20 शताब्दी में

16 से 20 शताब्दी में

इसमें किसी को शक नहीं कि ये इटली की संस्कृति का नायाब तोहफा है जिन्हें 16 से 20 शताब्दी में बनाया गया था।

हसन रोहानी-मातेओ रेंज़ी

हसन रोहानी-मातेओ रेंज़ी

रोम के कपिटलाइन म्यूज़ियम में हसन रोहानी और इटली के प्रधानमंत्री मातेओ रेंज़ी की मुलाक़ात होनी थी।

अप्रिय स्थिति न पैदा होने पाए

अप्रिय स्थिति न पैदा होने पाए

तब इन मूर्तियों को ढका गया ताकि ईरानी राष्ट्रपति के लिए कोई अप्रिय स्थिति न पैदा होने पाए।

नग्न मूर्तियां देखना गवारा नहीं

नग्न मूर्तियां देखना गवारा नहीं

ईरान में कड़े इस्लामी कानून लागू हैं इस वजह से ऐसा समझा गया कि रोहानी को ये नग्न मूर्तियां देखना गवारा नहीं होगा।

मूर्तियों को ढ़कने से इस्लाम बच जायेगा

मूर्तियों को ढ़कने से इस्लाम बच जायेगा

हालांकि इटली में ही कई लोगों ने मूर्तियों को ढकने की आलोचना की है और कहा है कि इन मूर्तियों को ढ़कने से इस्लाम बच जायेगा।

आप क्यों नहीं जाते राष्ट्रपति भवन घूमने?" data-gal-src="hindi.oneindia.com/img/600x100/2016/01/28-1453971623-president-house-11.jpg">
आप क्यों नहीं जाते राष्ट्रपति भवन घूमने?

आप क्यों नहीं जाते राष्ट्रपति भवन घूमने?

<strong>आप क्यों नहीं जाते राष्ट्रपति भवन घूमने?</strong>आप क्यों नहीं जाते राष्ट्रपति भवन घूमने?

Comments
English summary
Italian opposition politicians have lashed out at a decision to cover up classical statues ahead of a visit by Iranian President Hasan Rouhani to a world-famous Roman museum, for fear of offending his Muslim sensibilities.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X