क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Sonia Gandhi Birthday: इटली से आई भारतीय बहू के बारे में कुछ खास बातें

आज भारत ही नहीं विश्व की सशक्त महिलाओं में शामिल यूपीए सुप्रीमो सोनिया गांधी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से लेकर बड़े-बड़े दिग्‍गज उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दे रहे हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज भारत ही नहीं विश्व की सशक्त महिलाओं में शामिल यूपीए सुप्रीमो सोनिया गांधी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से लेकर बड़े-बड़े दिग्‍गज उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दे रहे हैं।

जब इंदिरा गांधी ने सोनिया से कहा, डरो मत...मैंने भी प्यार किया है...जब इंदिरा गांधी ने सोनिया से कहा, डरो मत...मैंने भी प्यार किया है...

सोनिया गांधी के निजी जीवन पर अगर एक नजर डाली जाए तो आप पाएंगे कि चेहरे पर मुस्कान लेकिन दिल में बहुत सारी बातों को संजोए हुए सोनिया गांधी की कहानी किसी परी-कथा से कम नहीं हैं।

जानिए जयललिता, सोनिया और बाजपेयी सरकार का टी-कनेक्शनजानिए जयललिता, सोनिया और बाजपेयी सरकार का टी-कनेक्शन

इटली के एक छोटे से गांव की एक साधारण सी लड़की के भारत के सबसे बड़े राजनीतिक घराने की बहू बनने की इस रीयल स्टोरी में बहुत कुछ ऐसा है जिसके बारे में लोग आज भी विस्तार से जानना चाहते हैं।

आईये जानते हैं इटली से आई भारतीय बहू के बारे में कुछ खास बातें

  • सोनिया गांधी का असली नाम सोनिया एंटोनिया मायनो है।
  • 9 दिसंबर 1946 को जन्मीं सोनिया गांधी मौजूदा दौर में रायबरेली, उत्तरप्रदेश से सांसद हैं।
  • सोनिया का जन्म वैनेतो, इटली के क्षेत्र में विसेन्ज़ा से 20 किमी दूर स्थित एक छोटे से गाँव लूसियाना में हुआ था।
  • उनके पिता स्टेफ़िनो मायनो एक भूतपूर्व फासिस्ट सिपाही थे जिनका निधन 1983 में हुआ था।
  • 1964 में सोनिया कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में बेल शैक्षणिक निधि के भाषा विद्यालय में अंग्रेज़ी भाषा का अध्ययन करने गयीं थीं जहां उनकी पहली मुलाकात देश के पूर्व पीएम राजीव गांधीं से हुई थी।
  • पहली मुलाकात कैसे प्यार में बदल गई, इसका पता दोनों लोगों को भी नहीं चला।
  • 1968 में दोनों का विवाह हुआ जिसके बाद वे भारत में रहने लगीं।
  • सोनिया शादी से पहले हरिवंश राय बच्चन के घर पर ठहरी थीं और हरिवंश राय और तेजी बच्चन ने ही सोनिया गांधी का कन्यादान किया था।
  • 1983 में सोनिया ने भारतीय नागरिकता स्वीकार की थी।
  • विदेशी और बाहरी महिला का दंश झेलने वाली सोनिया गांधी ने जब यूपीए में फूंक भरकर सत्ता में वापसी कराई तो उन्होंने पीएम पोस्ट का त्याग किया था जिसके बाद मशहूर शायर मनुव्वर राणा ने उन्हें त्याग की देवी और रीयल मदर इंडिया कहा था।
  • सोनिया को विश्व की मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने विश्व की सशक्ल महिलाओं की लिस्ट में भी शामिल किया था।
#Sonia Gandhi Birthday: Read Some Interesting Facts
Comments
English summary
Today, December 9, happens to be Congress President Sonia Gandhi's 70th birthday. Here are some interesting fasts about her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X