क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भोपाल गैस त्रासदी : समाजसेवकों ने जुटाए थे 7 हजार कफन

By Ians Hindi
Google Oneindia News

भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी के बाद सात दिनों में लगभग सात हजार शवों का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार किया गया गया था। हजारों शवों के लिए कफन का इंतजाम समाजसेवकों ने किया था। बीमारों को अस्पताल पहुंचाने में भी उन्होंने प्रशासन को पूरा सहयोग दिया था।

bhopal gas tragedy

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड संयंत्र से दो-तीन दिसंबर, 1984 की रात रिसी जहरीली गैस ने बहुत बड़ी तबाही मचाई थी। इस दौरान लगभग तीन हजार लोगों की मौत हुई थी। हजारों शवों का अंतिम संस्कार भी प्रशासन के लिए बड़ी समस्या बन गई थी।

जुमेराती इलाके में अग्रवाल पुड़ी भंडार के संचालक और समाजसेवक प्रदीप अग्रवाल बताते हैं कि उनके ताऊ शिव नारायण अग्रवाल तीन दिसंबर की सुबह गैस प्रभावित इलाके और अस्पतालों में गए, तो शवों को देख उनका दिल दहल गया। उन्होंने मृतकों का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार करने का फैसला किया। बाजार से कफन खरीदे और इस काम में जुट गए।

प्रदीप भी अपने ताऊ के साथ कफन का इंतजाम करने वालों में शामिल थे। वह बताते हैं कि आमजन के बीच शिब्बू चाचा के नाम से लोकप्रिय उनके ताऊ ने अन्य समाजसेवियों की मदद से कफन जुटाए और श्मशान घाट पर पहुंच शवों पर कफन ओढ़ाए।

उस मंजर को याद कर प्रदीप आज भी सिहर जाते हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद की सुबह यूनियन कार्बाइड संयंत्र के आसपास के इलाके में सड़कों के किनारे जानवरों से लेकर इंसानों तक के शव थे। अस्पतालों में शवों का अंबार लगा था, जिसमें लोग अपनों के शव खोज रहे थे।

प्रदीप ने बताया कि शहर के श्मशान घाट भी कम पड़ गए थे। बड़ी संख्या में शवों को नर्मदा नदी में बहा दिया गया था।

भोपाल ग्रुप इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन की सदस्य रचना ढींगरा ने 'एमनेस्टी इंटरनेशनल' की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि कई सौ शवों को नर्मदा नदी में बहा दिया गया था। वे कौन अभागे थे, इसका ब्यौरा आज तक नहीं मिल पाया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
Social activists made arrangements for 7,000 people died in Bhopal gas tragedy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X