क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मायावती के जन्‍मदिन पर विशेष: दलित की बेटी से यूपी की सीएम तक

मायावती का जन्म 15 जनवरी, 1956 में दिल्ली में एक दलित परिवार के घर पर हुआ। पिता प्रभु दयाल जी भारतीय डाक-तार विभाग के वरिष्ठ लिपिक के पद से सेवा निवृत्त हुए।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। आज मायावती 62 साल की हो गई हैं। कुछ साल पहले अपने जन्मदिन पर करोडों रुपये की माला पहनने से सुर्खियों में आईं मायावती इस बार बेहद ही सादे तरीके से अपना जन्मदिन मना रही हैं। चलिए उनकी निजी जिंदगी और राजनीतिक सफर पर एक नजर डालते हैं। साथ ही हम यह भी दावा करते हैं कि इस लेख में मायावती के बारे में आपको ऐसी बातें पता चलेंगी, जो शायद आप नहीं जानते होंगे

मायावती के जन्‍मदिन पर विशेष: दलित की बेटी से यूपी की सीएम तक

मायावती की निजी जीवन

मायावती का जन्म 15 जनवरी, 1956 में दिल्ली में एक दलित परिवार के घर पर हुआ। पिता प्रभु दयाल जी भारतीय डाक-तार विभाग के वरिष्ठ लिपिक के पद से सेवा निवृत्त हुए। उनकी माता रामरती अनपढ़ महिला थीं परन्तु उन्होंने अपने सभी बच्चों की शिक्षा में रुचि ली और सबको योग्य भी बनाया। मायावती के 6 भाई और 2 बहनें हैं। इनका पैतृक गाँव बादलपुर है जो उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित है। बीए करने के बाद उन्होंने दिल्ली के कालिन्दी कॉलेज से एलएलबी किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बीएड भी किया। अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के एक स्कूल में एक शिक्षिका के रूप में की। उसी दौरान उन्होंने सिविल सर्विसेस की तैयारी भी की। वे अविवाहित हैं और अपने समर्थकों में 'बहनजी' के नाम से जानी जाती हैं।

राजनीतिक जीवन

1977 में मायावती कांशीराम के सम्पर्क में आयीं। वहीं से उन्होंने एक नेत्री बनने का निर्णय लिया। कांशीराम के संरक्षण में 1984 में बसपा की स्थापना के दौरान वह काशीराम की कोर टीम का हिस्सा रहीं। मायावती ने अपना पहला चुनाव उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फरनगर के कैराना लोकसभा सीट से लड़ा था। यह सीट बिजनौर में आती है। 3 जून 1995 को मायावती पहली बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं। और उन्होंने 18 अक्टूबर 1995 तक राज किया।

बतौर मुख्यमंत्री दूसरा कार्यकाल 21 मार्च 1997 से 21 सितंबर 1997 तक, तीसरा कार्यकाल 3 मई 2002 से 29 अगस्त 2003 तक और चौथी बार 13 मई 2007 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद ग्रहण किया। इस बार उन्होंने पूरे पांच साल तक राज किया, लेकिन 2012 में समाजवादी पार्टी से हार गयीं। हार का प्रमुख कारण पूरे प्रदेश में अपनी मूर्तियाँ लगाने और अपने मंत्रियों द्वारा घोटाले थे। सबसे बड़ा विवाद है ताज कॉरिडॉर केस 2002 में उत्तर प्रदेश सरकार ने ताज हेरिटेज कॉरिडोर का निर्माण शुरू किया।
देखते ही देखते पूरा प्रोजेक्ट विवादों में आ गया। मायावती की टेबल, तमाम सारे ज्ञावनों, पर्यावरण विभाग के नोटिस, सीबीआई के नोटिस, सुप्रीम कोर्ट के नोटिसों से भर गई। ऊपर से विपक्षी दलों ने उनपर जमकर हमले किये। इस दौरान सीबीआई ने मायावती के 12 आवासों पर रेड डालीं। उसी दौरान आय से अध‍िक संपत्त‍ि का खुलासा हुआ। इसमें 17 करोड़ रुपए की हेराफेरी के आरोप लगे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें मायावती को आरोपी बनाया गया था। सीबीआई ने मायावती और नसीमुद्दीन के ख‍िलाफ चार्जशीट में कई त्रुटियां की थीं।

मायावती पर पुस्तकें

  1. आयरन लेडी कुमारी मायावती, पत्रकार मोहमद जमील अख्तर ने लिखी।
  2. मेरा संघर्षमयी जीवन और बहुजन मूवमेंट का सफरनामा तीन भागों में लिखा गया।
  3. बहनजी: ए पोलिटिकल बायोग्राफी ऑफ मायावती, वरिष्ठ पत्रकार अजय बोस द्वारा लिखी गयी।
  4. आरटीआई कार्यकर्ता डा.नूतन ठाकुर पत्नी अमिताभ ठाकुर आईपीएस मायावती के सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनैतिक महत्व को रेखांकित करते हुए एक पुस्तक लिख रही हैं।

जहर और मायावती
विकीलीक्स के मुताबिक मायावती को हमेशा डर लगा रहता है कि उन्हें कोई जहर न दे दे, लिहाजा वो अपने साथ फूड टेस्टर लेकर चलती हैं। उसके द्वारा भोजन खाने के बाद ही मायावती भोजन ग्रहण करती हैं।

मायावती के पास ज्वेलरी
आपको जानकर ताज्जुब होगा कि मायावती के पास 1,05,85,000 रुपए के हीरे जवाहरात हैं।

कनॉट प्लेस में कमर्श‍ियल बिल्डिंग
दिल्ली के कनॉट प्लेस में मायावती की खुद की दो बिल्डिंगें हैं। पहली एक 3628 वर्गफुट में बनी है, जिसकी 2004 में कीमत 20500000 रुपए थी। वर्तमान में उसकी कीमत 9,39,00,000 यानी करीब 9 करोड़ रुपए है। दूसरी कमर्श‍ियल बिल्डिंग 4535 वर्ग फुट पर है, जो उन्होंने 17 नवंबर 2005 में खरीदी थी। उस समय उसकी कीमत 12700000 रुपए थी, आज उसकी भी कीमत 9,45,00,000 यानी 9 करोड़ रुपए है।

Comments
English summary
Profile of Mayawati in Hindi on her 61st Birthday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X