क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Post Card: केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को खुला पत्र

Google Oneindia News

बविता झा

सब-एडिटर, वनइंडिया
बविता झा, वनइंडिया में बतौर सब-एडिटर कार्यरत हैं। आप राजनीति एवं देश के सामाजिक मुद्दों पर लिखती हैं, एवं दिल्ली में वनइंडिया का प्रतिनिध‍ित्व करती हैं। बविता 7 साल से ज्यादा पत्रकारिता की फील्ड में हैं। आप वनइंडिया से पहले टीवी चैनल में असिसटेंट प्रोड्यूसर थीं।

साप्ताहिक कॉलम पोस्ट कार्ड के अंतर्गत आज हम पत्र लिख रहे हैं, देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद को। पत्र आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Post Card

सेवा में,

श्रीमान रवि शंकर प्रसाद
केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री
भारत सरकार
नई दिल्ली

विषय: सोशल मीडिया पर विभ‍िन्न धर्मों के विरुद्ध द्वेष से भरे संदेशों के संबंध में

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि बीते कुछ सालों से सोशल मीडिया का इस्तेमाल देश में काफी बढ़-चढ़ कर होने लगा है, जो कि एक अच्छी बात है। लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी सोच को एवं बात को व्यक्त कर पाते हैं और लोगों तक आसानी से पहुंचा भी देते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे चचिर्तत व्हॉट्स ऐप पर आये दिन भड़काउ मैसेज एवं तस्वीरें वायरल की जाती हैं। ऐसे संदेश या तस्वीरें जो दूसरे धर्मों के विरुद्ध द्वेष की भावना पैदा करती हैं।

यदि हम सोशल मीडिया की पहुंच की बात करें तो 2014 के आंकड़े कहते हैं कि देश में 70 मिलियन यानी 7 करोड़ लोग व्हॉट्स ऐप पर ऐक्ट‍िव हैं। 2015 में यह संख्या 10 करोड़ पार कर चुकी है। सिर्फ व्हॉट्स ऐप ही नहीं ऐसे संदेश फेसबुक, ट्व‍िटर, लाइन, वाइबर चैट, वी चैट, आदि तमाम सोशल ऐप हैं, जिन पर संदेश बहुत तेजी से फैलते हैं। ये सभी ऐप स्मार्ट फोन पर चलते हैं और देश में स्मार्ट फोन की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। आंकड़े कहते हैं कि साल 2019 तक भारत में 651 मिलियन यानी 65 करोड़ लोगों के पास स्मार्टफोन होगा और 1.87 करोड़ लोगों के पास टैबलेट।

ऐसा नहीं है कि स्मार्ट फोन सिर्फ पढ़े-लिखे लोगों तक सीमित है। हर हाथ में स्मार्ट फोन का मतलब एक भड़काउ संदेश आसानी से कहीं भी दंगा फैला सकता है।

इसीलिये आपसे निवेदन है कि साइबर कानून के अंतर्गत सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म तैयार करने वाली कंपनियों को कड़े संदेश दिये जायें, कि वे सांप्रदायिक द्वेष या किसी विशेष जाति या धर्म के विरुद्ध संदेश फैलने से रोकने के उपाये खोजें और उन्हें लागू करें। कंपनियां ऐसे संदेश बनाने वाले लोगों का नंबर एवं पूर्ण विवरण पुलिस को दे और पुलिस उन पर सक्रिय कार्रवाई करे।

मेरा मानना है कि अगर इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाये गये, तो देश में कभी भी बड़ा दंगा भड़क सकता है और उसके लिये सोशल मीडिया के भड़काऊ संदेश ही जिम्मेदार होंगे।

भवदीय
बविता झा
(संपूर्ण भारत की ओर से)

CC- 1. नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत सरकार।
CC- 1. राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार।

About Post Card: पोस्ट कार्ड वनइंडिया का वो कॉलम है, जिसमें खुले पत्र के माध्यम से समस्या को उठाया जाता है और ट्व‍िटर, फेसबुक के माध्यम से जिम्मेदार मंत्री, अध‍िकारी, आदि तक पहुंचाने का काम किया जाता है। यदि आप पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपनी बात रखना चाहते हैं, तो हमें लिख भेजें [email protected] पर। सबजेट लाइन में Post Card लिखना मत भूलें। यदि आप हमें पत्र भेजेंगे तो अगले पोस्टकार्ड पर आपका नाम और तस्वीर होगी। और यदि आप इस पत्र से सहमत हैं, तो शेयर करें फेसबुक, ट्व‍िटर पर।

Comments
English summary
This wee in Post Card we are sending open letter to Central Telecom Minister Ravi Shankar Prasad. Raising the issue of hate messages getting viral on social media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X